Corona patients will have private hospital facility from today, 10 doctors in 26 beds | कोरोना मरीजों को आज से निजी अस्पताल की सुविधा, 26 बेड पर 10 डॉक्टर रहेंगे

Corona patients will have private hospital facility from today, 10 doctors in 26 beds | कोरोना मरीजों को आज से निजी अस्पताल की सुविधा, 26 बेड पर 10 डॉक्टर रहेंगे


रतलाम6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोना पॉजिटिव मरीजों का निजी अस्पताल में भी इलाज हो सकेगा। शहर में बुधवार से इसकी शुरुआत हो जाएगी। बंजली आयुष परिसर स्थित पंडित शिवशक्तिलाल चिकित्सालय में सेंटर बनाया है। यहां 26 बेड रहेंगे, साथ ही 10 डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे। कोरोना काल में अब तक सरकारी मेडिकल कॉलेज में ही पॉजिटिव मरीजों का इलाज हो रहा था। अब निजी अस्पताल की सुविधा मिली है। अस्पताल में सेंटर का शुभारंभ शहर विधायक चेतन्य काश्यप बुधवार शाम 6 बजे करेंगे। कलेक्टर गोपालचंद्र डाड, सीएमएचओ डाॅ. प्रभाकर ननावरे, एसडीएम अभिषेक गहलोत, जमुना भिड़े, डिप्टी कलेक्टर मनीषा वास्कले, शिराली जैन भी मौजूद रहेंगे। दो अस्पताल संचालक मिलकर करेंगे संचालन – सेंटर के संरक्षक व आईएम के पूर्व अध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कोविड केयर सेंटर आईएमए के पूर्व सचिव व अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. लेखराज पाटीदार के संयुक्त सहयोग से शुरू किया जा रहा है। भविष्य में अन्य निजी अस्पताल के जुड़ने के आसार है। अस्पताल में बिलड़ा हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. कमल खरे, अहमदाबाद के पूर्व शासकीय चिकित्सक डॉ. अक्षय मेहता, छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश पाटनी सहित 2 आयुष चिकित्सक, प्रशिक्षण प्राप्त पैरामेडिकल स्टाफ के साथ 10 डॉक्टरों की टीम 24 घंटे सेवा देगी। शुरुआत 26 बेड के साथ की जा रही है, इसे जल्द 100 बेड तक बढ़ाया जाएगा।



Source link