Fraud accused sent to jail | धोखाधड़ी के आरोपी को जेल भेजा

Fraud accused sent to jail | धोखाधड़ी के आरोपी को जेल भेजा


रतलाम10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

34 लाख की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार विकास पिता नवीन चंद्र जैन का रिमांड खत्म होने पर बुधवार को आइए पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। वहां से उसे जेल भेजने के आदेश हुए। विकास जैन ने लोकेंद्र टॉकीज रोड स्थित सिल्वर नेस्ट अपार्टमेंट का फ्लैट बेचने के नाम पर राज बाग निवासी अमीय निगम से 20 लाख रुपए और दीनदयाल नगर निवासी विकास कुमावत को बंजली स्थित दो भूखंड दिखाकर सौदा किया। फर्जी दस्तावेज बनाकर 14 लाख रुपए ले लिए थे। भरोसा दिलाने के लिए विकास की पत्नी दीपा ने दो चेक दिए थे। धोखाधड़ी के आरोप में आइए थाने में आरोपी विकास और उसकी पत्नी दीपा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने सोमवार को विकास को गिरफ्तार किया था।



Source link