भोपालएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
भोपाल में आज से एंटरटेनमेंट पार्क खुल गए। पहले दिन लोग सैर-सपाटा में कोरोना से पूरी सुरक्षा के साथ पहुंचे हैं।
- एमपी टूरिज्म के एमडी एस विश्वनाथन ने बताया कि सैर सपाटा परिसर में अब किसी भी प्रकार का कैश पेमेंट नहीं होगा
22 मार्च 2020 से बंद भदभदा पुल स्थित फुल एंटरटेन्मेंट जोन सैर सपाटा शहर के पर्यटकों के लिए गुरूवार से फिर से खुल गया। हालांकि पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए यहां कई विशेष एहतियात बरते गए हैं। सैर सपाटा प्रबंधन के अनुसार परिसर में बच्चों के लिए गेम जोन में कई आकर्षक खेल शुरू किए गए हैं। वहीं, अब पर्यटक सैर सपाटा में संचालित होने वाली टॉय ट्रेन में भी सीमित संख्या में ही बैठ सकेंगे। इसके साथ ही यहां पर प्री वेडिंग फोटो शूट सहित फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू होगी।

साढ़े छह महीने बाद खुले एंटरटेनमेंट पार्क में लोग पहुंचे और खूब एंज्वॉय किया।
कॉन्टैक्ट लेस होने के लिए क्यूआर कोड टिकट
एमपी टूरिज्म के एमडी एस विश्वनाथन ने बताया कि सैर सपाटा परिसर में अब किसी भी प्रकार का कैश पेमेंट नहीं होगा। प्रवेश से लेकर गेम्स, बोटिंग, ट्रेन सहित फूड जोन का पेमेंट क्यू आर कोड के माध्यम से किया जाएगा। ये व्यवस्था कॉन्टैक्ट लेस होने के लिए की गई, जिससे पर्यटकों को सैर-सपाटे का सुरक्षित भाव के साथ आनंद ले सकें। सैर सपाटा प्रबंधन ने डिजिटल पेमेंट की व्यवस्था भी शुरू की है।

सैर-सपाटा खोलने के बाद पर्यटन विभाग ने केक काटकर इसका जश्न मनाया।
नए रूप में दिखाई दी टॉय ट्रेन
सैर सपाटा परिसर के अंदर बच्चों व बड़ों का मुख्य आकर्षण का केंद्र बनी टॉय ट्रेन पर्यटकों को नए रूप में दिखाई देगी। 6 डिब्बे वाली इस टॉय ट्रेन में नया कलर कर इसे आकर्षक लुक दिया गया है। वहीं कोविड-19 की गाइडलाइन को देखते हुए टॉय ट्रेन में पर्यटकों की संख्या को सीमित संख्या (50 प्रतिशत) कर दिया गया है। यानि अब एक समय में ट्रेन में सिर्फ 20 व्यक्ति ही भ्रमण कर पाएंगे।