Hardik Pandya fiance Natasa Stankovic creates fire on Instagram with her mini dress | इंस्टाग्राम पर में कहर ढा रही हैं हार्दिक पांड्या की मंगेतर नताशा स्टैनकोविच

Hardik Pandya fiance Natasa Stankovic creates fire on Instagram with her mini dress | इंस्टाग्राम पर में कहर ढा रही हैं हार्दिक पांड्या की मंगेतर नताशा स्टैनकोविच


नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) फिलहाल आईपीएल 2020 में बिजी हैं, और मैदान में काफी धमाल मचा रहे हैं. दूसरी तरह उनकी मंगेतर और बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टैनकोविच (Natasa Stankovic) इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर के जरिए कहर ढा रही हैं.

यह भी पढ़ें- दुबई पहुंची युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनश्री वर्मा, जल्द स्टेडियम में आएंगी नजर

नताशा ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर 2 तस्वीरें पोस्ट की हैं, पहली तस्वीर में वो हल्के रंग की डॉटेड मिनी ड्रेस पहनीं हुईं हैं जिसका स्लीव शॉर्ट है और जुल्फें लहराती हुई किसी परी से कम नहीं लग रही हैं. दूसरी तस्वीर में वो वही ड्रेस में नजर आ रही हैं, लेकिन यहां वो अकेली नहीं है, उनके साथ उनका डॉगी भी मौजूद है.

सोशल मीडिया पर फैंस नताशा स्टैनकोविच की इस अदा के दीवाने हो रह हैं. हर कोई बॉलीवुड एक्ट्रेस की खूबसूरती की तारीफ कर रहा है. गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या इस वक्त यूएई में मौजूद हैं, वहीं उनकी मंगेतर नताशा उन्हें मुंबई में काफी मिस कर रही हैं. नताशा अकसर अपने इश्क का इजहार थ्रोबैक पिक्चर के जरिए करती हैं.  इस कपल की जिंदगी में बेटे की एंट्री 30 जुलाई, 2020 को हुई थी. उन्होंने अपने बच्चे का नाम ‘अगस्त्य’ (Agastya) रखा है.





Source link