- Hindi News
- Career
- ICAI CA 2020| ICAI Postponed CA Examinations, Now Foundation Exam To Be Held From 8 December, Intermediate And Final Examinations Will Start From 21 22 November
11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल कोर्स की चार्टर्ड एकाउंटेंट परीक्षाएं स्थगित कर दी है। परीक्षा स्थगित करने के साथ ही इंस्टीट्यूट ने सीए एग्जाम 2020 के लिए नई डेटशीट भी जारी कर दी है। ICAI की तरफ से जारी रिवाइज्ड डेटशीट 2020 के मुताबिक 9 नवंबर से शुरू होने वाली सीए फाउंडेशन परीक्षा अब 8 दिसंबर से आयोजित की जाएगी। इसी तरह सीए इंटरमीडिएट परीक्षाएं 22 नवंबर से और सीए फाइनल परीक्षाएं अब 21 नवंबर से शुरू होंगी।
विदेश में भी होगी परीक्षा
परीक्षा स्थगन को लेकर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कोरोना महामारी के कारण बने हालातों के मद्देनजर परीक्षाओं के आयोजन को स्थगित किया जाता है और विभिन्न कोर्स के अनुसार नई परीक्षा तारीखों को आगे बढ़ाया गया है। विभिन्न कोर्स के लिए ICAI द्वारा सीए एग्जाम का आयोजन तय तारीखों पर दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक सिंगल शिफ्ट में किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन देश भर के कुल 207 शहरों में निर्धारित केंद्रों पर किया जाएगा। साथ ही, विदेशों में आबु धाबी, दोहा, दुबई, काठमांडु और मस्कट शहरों में भी सीए परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
कोर्स के मुताबिक नई परीक्षा तारीखें
कोर्स का नाम | परीक्षा की तारीख |
सीए फाउंडेशन कोर्स परीक्षा – न्यू स्कीम | 8, 10, 12 और 14 दिसंबर 2020 |
इंटरमीडिएट (आईपीसी) परीक्षा – ओल्ड स्कीम |
ग्रुप 1 – 22, 24, 26 और 28 नवंबर 2020 ग्रुप 2 – 1, 3, 5 दिसंबर 2020 |
इंटरमीडिएट (आईपीसी) परीक्षा – न्यू स्कीम |
ग्रुप 1 – 22, 24, 26 और 28 नवंबर 2020 ग्रुप 2 – 1, 3, 5 और 7 दिसंबर 2020 |
फाइनल कोर्स परीक्षा ओल्ड एवं न्यू स्कीम |
ग्रुप 1 – 21, 23, 25 और 27 नवंबर 2020 ग्रुप 2 – 29 नंवबर और 2, 4 और 6 दिसंबर 2020 |