Land Rover Defender इंडिया में हुई लॉन्च, जानें इस SUV के फीचर्स | auto – News in Hindi

Land Rover Defender इंडिया में हुई लॉन्च, जानें इस SUV के फीचर्स | auto – News in Hindi


Land Rover ने अपनी Defender SUV को इंडिया में लॉन्च किया. (फोटो सौजन्य से सोशल मीडिया)

लैंड रोवर इंडिया ने डिफेंडर (Land Rover India Defender) को 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड फोर-सिलेंडर पेट्रोल इंजन (Four-cylinder petrol engine) के साथ लॉन्च किया है. जो 221 kW (300PS) की मैक्सिमम पावर और और 400 Nm का पीक टॉर्क (Peak torque) जेनरेट करता है.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    October 15, 2020, 1:42 PM IST

नई दिल्ली. Land Rover ने अपनी Defender SUV को इंडिया में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Land Rover Defender को दो वर्जन और 5-5 वेरिएंट में लॉन्च किया है. जिसमें पहला वर्जन स्पोर्टी 90 और दूसरा वर्जन वर्सटाइल 110 हैं. जिनकी शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम) 73 लाख 98 हजार से शुरू होकर 89 लाख 63 हजार रुपये तक हैं. कंपनी वर्सटाइल 110 की डिलीवरी अभी शुरू कर देंगी. वहीं स्पोर्टी 90 की डिलीवरी कंपनी 2021 में शुरू करेगी.

Defender SUV का इंजन – लैंड रोवर इंडिया ने डिफेंडर को 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड फोर-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया है. जो 221 kW (300PS) की मैक्सिमम पावर और और 400 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. नई डिफेंडर दो अलग-अलग बॉडी स्टाइल में उपलब्ध है. अगर बात की जाए ट्रांसमिशन की तो इस एसयूवी में 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन लगाया गया है.

यह भी पढ़ें: त्योहारों पर इन 5 गलतियों के कारण रद्द हो सकता है आपका ड्राइविंग लाइसेंस, जानिए सब कुछ

Land Rover ने Defender को नये D7X प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. जिससे ये कार काफी  मजबूत बन जाती है. कंपनी ने डिफेंडर को सबसे कड़े परीक्षणों से गुजारा है. जिससे ये सुनिश्चित किया जा सके कि ये एसयूवी हर मायने में ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करेगी. कंपनी के अनुसार डिफेंडर को 1.2 मिलियन किलोमीटर तक चलाया गया है साथ ही 45,000 इंडिविजुअल टेस्ट्स से गुजारा गया है.

डिफेंडर 90 के फीचर्स- डिफेंडर 90 के फर्स्ट एडिशन वैरिएंट में LED हेडलाइट्स, DRLs, फ्रंट फॉग लाइट्स, फोल्डिंग फैबरिक रूफ और की-लेस एंट्री दी गई है. इसमें 20 इंच का अलॉय व्हील मिलता है, जो ऑफरोडिंग के लिए एकदम परफेक्ट है. 10 इंच का Pivi Pro इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलता है, Android Auto और Apple CarPlay को सपोर्ट करता है. इसके अलावा इसमें 3D सराउंड कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट और क्रूज कंट्रोल भी दिया गया है. कंपनी ने इस SUV में 3 डोर दिए हैं.

यह भी पढ़ें: Bikes चलाने वालों के लिए अच्‍छी खबर! सड़क दुर्घटना से बचाएगा ये कमाल का डिवाइस, इतनी है कीमत

डिफेंडर 110 के फीचर्स- डिफेंडर 110 के टॉप वेरिएंट फर्स्ट एडिशन में मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स दी गई हैं, DRLs के साथ. स्लाइडिंग पैनारोमिक रूफ है. इसमें भी 20 इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं. रेफ्रीजेरेटर कंपार्टमेंट की भी सुविधा है. इसमें भी 10 इंच का Pivi Pro इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा ड्राइवर कंडीशन मॉनिटर, 360 डिग्री पार्किंग असिस्टेंट और क्रूज कंट्रोल भी मिलेगा. वहीं कंपनी ने इस SUV में 5 डोर दिए हैं.





Source link