Made a framework for keeping law and order on festivals | त्योहारों पर कानून व्यवस्था रखने के लिए रूपरेखा बनाई

Made a framework for keeping law and order on festivals | त्योहारों पर कानून व्यवस्था रखने के लिए रूपरेखा बनाई


रतलाम20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

त्याेहार में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने बुधवार को पुलिस और राजस्व अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। कलेक्टर ने कहा किसी भी स्थिति में कानून व्यवस्था बनी रहे। सप्ताह में एक बार दोनों विभागों के अधिकारी आपस में साथ बैठकर वास्तविक स्थिति की चर्चा करें। पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में आपसी सहमति से त्योहारों के दौरान की कानून व्यवस्था की रूपरेखा बनाई।



Source link