- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Patwari Said Posters, Electoral Chariots, List Of Star Campaigners … All Seen, The Government Toppled For Respect, Now Became A Joke Itself, Now Will Also Punish Mr.
इंदौर16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कांग्रेस में रहते हुए राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और जीतू ने प्रदेश में कई दौरे साथ में किए थे। (फाइल)
- मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, इनमें ग्वालियर-चंबल की 16 सीटें
- स्टार प्रचारकों की सूची में सिंधिया 10वें नंबर पर, उनके समर्थक कोई भी नेता शामिल नहीं
28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में प्रचार के लिए भाजपा ने अपने 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। सूची में कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल हुए राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम 10वें नंबर पर है। इसे लेकर अब कांग्रेस उन पर हमलावर हो गई है। गुरुवार को पूर्व मंत्री और विधायक पटवारी ने उन पर तंज कसा। लिखा – तुम्हारा मजाक उड़ाना मेरा मक़सद ना था, मगर ये जो तुम ख़ुद ही मज़ाक़ बन गए? वसूल पे आंच आए टकराना ज़रूरी है… पोस्टर, चुनावी रथ, स्टार प्रचारकों की सूची.. सब देखा… सम्मान के लिए सरकार गिराई, तो क्या इसलिए करोड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बद्दुआ ली थी आपने, अब सजा भी देंगे मिस्टर।
तुम्हारा मज़ाक़ उड़ाना मेरा मक़सद ना था
मगर ये जो तुम ख़ुद ही मज़ाक़ बन गए?वसूल पे आँच आए टकराना ज़रूरी है
पोस्टर
चुनावी रथ
स्टार प्रचारकों की सूची
सब देखा
सम्मान के लिए सरकार गिरायी
तो क्या इसलिए कि करोड़ों congress कार्यकर्ताओं की बद्दुआI ली थी आपने
अब सजा भी देंग mr…— Jitu Patwari (@jitupatwari) October 15, 2020
सलूजा भी साध चुके हैं निशाना
कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा, ‘भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची में सिंधिया का एक भी समर्थक शामिल नहीं, खुद सिंधिया का नाम 10वें नंबर पर। कल डिजिटल रथ से भी गायब थे। कांग्रेस में चुनाव अभियान समिति के प्रमुख थे। क्या हालत हो गई भाजपा में? भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर भी गायब हैं?’
डिजिटल रथ में भी सिंधिया के फोटो नहीं
भाजपा के चुनाव प्रचार रथ के पोस्टर में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया गायब हैं। इस रथ के पोस्टर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को रखा गया है। रथ में एलईडी, साउंड और वीडियो की सुविधा है। यह प्रदेश की सभी 28 सीटों पर चुनाव प्रचार करेगा। यह रथ बिहार से भेजे गए हैं। एक रथ का एक दिन का खर्च करीब एक लाख रुपए आता है।
दिग्विजय के प्रचार से गायब होने पर सिंधिया भी तंज कस रहे
सिंधिया अपनी सभाओं में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय के चुनाव प्रचार से गायब होने पर लगातार तंज कस रहे हैं। पिछले दिनों सिंधिया ने करैरा विधानसभा में कहा था कि चुनाव आते हैं तो बड़ा भाई (दिग्विजय सिंह) पर्दे के पीछे हो जाता है। चुनाव हो जाते हैं तो इसके बाद डोरी बड़े भाई के हाथ में आ जाती है। सिंधिया का कहना था कि 2018 के विधानसभा चुनाव में भी यही हुआ था और अब 2020 में भी यही हो रहा है। सिंधिया ने चुनौती भी दी थी कि दिग्विजय लगातार प्रचार करें। वे जितने दौरे करेंगे, लोग उतने ही भाजपा के साथ जुड़ेंगे।