Prakash Test Tube Baby Center Nimar’s first reliable infertility center | प्रकाश टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर निमाड़ का पहला विश्वसनीय इनफर्टिलिटी सेंटर

Prakash Test Tube Baby Center Nimar’s first reliable infertility center | प्रकाश टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर निमाड़ का पहला विश्वसनीय इनफर्टिलिटी सेंटर


खरगोन13 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर रोड स्थित प्रकाश टेस्टट्यूब बेबी सेंटर निमाड़ क्षेत्र का पहला विश्वसनीय इन्फर्टिलिटी सेंटर है। मात्र डेढ़ वर्ष पूर्व प्रारंभ हुए इस सेंटर में 12 फरवरी 2020 को पहले टेस्टट्यूब बेबी ने जन्म लिया। बीते डेढ वर्ष में इस सेंटर ने कई नि:संतान दम्पत्तियों के जीवन में किलकारियों के गूंजने की आशा जगाई है। प्रख्यात बांझपन विशेषज्ञ डॉ. आस्था उबेजा (एम.डी.) ने बताया कि अपाइंटमेंट लेना आवश्यक होगा। परीक्षण पश्चात संतान चाहने वाले दंपत्तियों के लिए आईवीएफ व आईसीएसआई जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं वाले इस सेंटर में नि:संतान दम्पत्तियों के लिए किफायती पैकेज उपलब्ध है। पहले इस तरह के इलाज के लिए मरीजों को महानगरों के महँगे सेंटर में इलाज कराना होता था, किंतु अब यह सुविधा खण्डवा में ही रियायती पैकेज में मिल रही है।



Source link