इंदौर6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पलासिया पुलिस प्यारे को जबलपुर से पूछताछ के लिए इंदौर लेकर आई है।
- नाबालिगों के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद फरार प्यारे को पुलिस ने श्रीनगर से पकड़ा था
- नाबालिग लड़कियों ने बताया था – प्यारे मियां चाइल्ड पोर्न फिल्म दिखाकर उनका यौन शोषण करता था
नाबालिग बच्चियों के यौन शोषण के मामले में गुरुवार को जबलपुर जेल में बंद प्यारे मियां को पुलिस पूछताछ के लिए इंदौर लेकर पहुंची। प्यारे मियां के साथ पुलिस उसके अन्य साथियों को लेकर आई है। प्यारे मियां यहां पानी की बोतल लिए मास्क संभालते नजर आया। वहीं, उसके साथी कैमरा देख मुंह छिपते रहे। पलासिया पुलिस ने प्यारे मियां सहित सभी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें दो दिन के रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस प्यारे मियां से पलासिया थाने में दर्ज नाबालिक के साथ यौन शोषण मामले में पूछताछ करेगी। प्यारे के खिलाफ पलासिया थाने में अपराध क्रमांक 357, 358 और 359 के तहत नाबालिग बच्चियों से ज्यादती करने, पॉक्सो और एससीएसटी एक्ट के तहत 3 अलग-अलग मामले दर्ज हैं।

रिमांड मिलने के बाद पुलिस थाने लेकर रवाना हुई तो आराेपी मुंह छिपाने लगे।

आरोपी प्यारे मियां यहां पर बच्चियों को पोर्न मूवी दिखाकर ज्यादती करता था। यहां एक छोटा सा डांस बार की तरह तैयार किया गया था।
अच्छा काम दिलाने के बहाने स्वीटी लेकर गई थी प्यारे के पास
भोपाल की 17 साल की पीड़िता ने बताया कि 2019 में मौसी के यहां आई थी। तभी उसकी काजल नामक सहेली के जरिए स्वीटी से मुलाकात हुई। लॉकडाउन के कारण वह मौसी के यहां पर ही थी, तभी स्वीटी उसे अच्छा काम दिलाने के बहाने प्यारे के लालाराम नगर वाले घर पर ले आई। यहां उसे जबरन शराब पिलाई गई। फिर प्यारे ने उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य करने की कोशिश की। इस पर उसने उसे गर्दन पर नोंच लिया और कमरे से बाहर आ गई। बाद में उसे स्वीटी ने समझाकर मौसी के घर छोड़ दिया। इसके बाद वह नाराज हुई तो स्वीटी ने उसे अधिक रुपया दिलाने का बोलकर भोपाल छोड़ दिया।

पुलिस पीड़ित युवतियों को इंदौर वाले प्यारे के घर पर भी लेकर आई थी।
भोपाल में स्वीटी ने धोखे से पार्टी में बुलाया था
युवती ने बताया कि स्वीटी ने भोपाल में धोखे से खुद की जन्मदिन की पार्टी में बुलाया। वह अपने घर के पास रहने वाली नाबालिग सहेली के साथ स्वीटी के फ्लैट पर पहुंची। केक कटिंग के बाद प्यारे भी वहां आ गया। स्वीटी से हमारा विवाद हुआ तो प्यारे ने मेरी सहेली से नशा करने के बाद दुष्कर्म की कोशिश की। इसके बाद राबिया ने उसे कुछ लड़कियां भी उपलब्ध करवाई। प्यारे ने इंदौर और भोपाल के अपने अड्डों पर कई बालिकाओं का नशा कर शोषण किया है।

प्यारे मियां के भोपाल स्थित घर के गेट पर इस तरह के चित्र लगे मिले थे।
घर में ही था मिनी डांस बार
पुलिस ने प्यारे के श्यामला हिल्स स्थित अंसल अपार्टमेंट्स के फ्लैट की तलाशी ली थी। यहां पर मिनी डांस बार सा नजारा मिला। यहां बड़े साउंड सिस्टम, टीवी, रंगीन लाइट लगे थे। एक बड़ा किचन भी था। कांच के गेट पर लड़कियों के अश्लील चित्र लगे थे। अलमारियों में टैक्स-ड्यूटी फ्री विदेशी शराब की बोतलें भी मिलीं। पुलिस ने जब्त शराब की कीमत करीब ढाई लाख रुपए बताई है। श्यामला हिल्स पुलिस ने प्यारे के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत तीसरा केस दर्ज कर लिया है। पुलिस कार्रवाई के दौरान सांभर के सींग भी मिले, जिसे वन विभाग की टीम ने जब्त करते हुए प्यारे के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम का भी केस दर्ज कर लिया है।

कैमरा देख तेजी से चलने लगीं महिला आरोपी।
प्यारे मियां और उसकी गैंग के आरोपी
पलासिया पुलिस के अनुसार प्यारे मियां (68) पिता अब्दुल समद अंसल अपार्टमेंट श्यामला हिल्स, स्वीटी उर्फ हम्टी (24) पिता सुरेश विश्वकर्मा अंसल अपार्टमेंट झुग्गी बस्ती, राबिया बी (60) पति अली हसन निवासी दरगाह हिल्स, गुलशन (40) पति अब्दुल नईम निवासी कोहेफिजा भोपाल, अनस (27) पिता शेख हैदर निवासी कोहेफिजा, मो. उवेस उर्फ आवेश (22) पिता शेख हैदर कोहेफिजा।