खंडवा15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कचरा मुक्त शहर बनाने के लिए शहर की सभी नालियों और बड़े नालों की स्क्रीनिंग की जाए। ट्रेचिंग ग्राउंड पर प्लेटफार्म निर्माण का कार्य आरंभ कराए। उद्यानों में पिट मरम्मत कराए। सीएनडी वेस्ट मशीन एवं उसके संचालन की कार्यवाही करें। बुधवार शाम झिलोद्यान स्थित स्वच्छ भारत मिशन कार्यालय में यह बात आयुक्त हिमांशु भट्ट ने कही। वे स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग बैठक में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नालियों में जल बहाव को ध्यान में रखते हुए कार्ययोजना तैयार करें। यह भी चिन्हित करें कि किन स्थानों पर जालियां लगाकर नालियों में मलबा और कचरा बहने से रोका जा सकता है। स्टार रेटिंग के लिए स्टार्म वाटर ड्रेनेज और नालियों की स्क्रीनिंग कर उनमें जालियां लगाकर कचरा, प्लास्टिक और मलबा सहित सभी अपशिष्ट निकलवाकर उपचारित करने की व्यवस्था की जाएगी। सार्वजनिक स्थानों पर कचरा डालने वालों पर स्पॉट फाइन करें और उन्हें समझाइश दें कि अपने घरों और प्रतिष्ठानों से निकलने वाले कचरे को निर्धारित डिब्बे में रखें।