Social boycott of rape victim’s family | रेप पीड़िता के परिवार का किया सामाजिक बहिष्कार; एसपी से शिकायत पर महिला सेल की टीम पहुंची गांव, ग्रामीणों काे दी समझाइश

Social boycott of rape victim’s family | रेप पीड़िता के परिवार का किया सामाजिक बहिष्कार; एसपी से शिकायत पर महिला सेल की टीम पहुंची गांव, ग्रामीणों काे दी समझाइश


बैतूल10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हर्राढाना गांव में रेप की रिपोर्ट दर्ज कराने की एक परिवार को गांव के लोगों ने सामाजिक बहिष्कार करने की सजा दी है। पीड़ित परिवार की एक महिला के द्वारा एसपी सिमाला प्रसाद को शिकायत करने के बाद महिला सेल की टीम ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइश दी।

डीएसपी संतोष पटेल ने बताया 18 अप्रैल को कोतवाली थाना क्षेत्र के हर्राढाना में आरोपी पप्पू उर्फ सुमित मर्सकोले ने नाबालिग से रेप किया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया था। आरोपी फिलहाल जमानत पर बाहर आया है। उसके गांव में आने के बाद गांव में बने कुल दस घरों में से 9 के ग्रामीण एकजुट हो गए और पीड़ित के परिवार पर दबाव डाल रहे हैं।

पीड़िता की मां ने एसपी को शिकायत में बताया कि गांव के लोग उससे बात नहीं करते। गांव की बैठक में भी उसे आमंत्रित नहीं करते। उसके परिवार का ग्रामीणों द्वारा बहिष्कार कर दिया है। डीएसपी ने बताया शिकायत पर महिला सेल प्रभारी कविता नागवंशी सहित अन्य टीम ने गांव में जाकर ग्रामीणों को समझाइश दी है। उन्होंने बताया यदि ग्रामीणों का यही रवैया रहा तो पुलिस कार्रवाई करेगी।



Source link