रतलाम3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कर्मचारी नेता अरविंद सोनी को तीसरी बार रतलाम जिला इंटक कौंसिल का अध्यक्ष बनाया है। मप्र विधुत कर्मचारी संघ (फेडरेशन) सहित जिले की ट्रेड यूनियनों में हर्ष है। विद्युत फेडरेशन तथा इंटक समर्थित सभी विभागों की ट्रेड यूनियन ने श्रम कल्याण केंद्र में सोनी का स्वागत किया।