हाेशंगाबाद18 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कोराेना से बचाव के कारण स्थानीय एसजेएल हायर सेकंडरी स्कूल के 2 शिक्षक अंग्रेजी एवं संस्कृत विषय की 2 माह से ऑनलाइन क्लास लगा कर छात्र छात्राओं को पढ़ाई करा रहे हैं। शिक्षकों ने बताया कि अभिभावकों के कार्य को छोड़कर कक्षाओं का समय रात्रि 8 से 9 बजे तक का रखा गया है। जिसमें छात्र भी अपनी रुचि दिखा रहे हैं। अभी तक ब्लॉक से आधा दर्जन स्कूल के 800 से अधिक छात्र-छात्राएं ऑनलाइन कक्षाओं से जुड़ कर पढ़ाई कर रहे हैं।
एसजेएस स्कूल प्राचार्य एसएल विश्वकर्मा ने बताया कि स्कूल में पदस्थ अंग्रेजी शिक्षिका प्रेम अमृता दुबे एवं संस्कृत शिक्षक रामकिशोर दुबे द्वारा 2 माह से 10वीं एवं 12वीं के छात्रों की ऑनलाइन कक्षाएं ली जा रही है। इसमें आधा दर्जन स्कूल के छात्र पढ़ाई से जुड़ चुके हैं। इसमें एसजेएल स्कूल, गर्ल्स स्कूल, बालक स्कूल सेमरी हरचंद, हाईस्कूल सौसरखेड़ा एवं मॉडल स्कूल निभोरा के छात्र ऑनलाइन पढ़ाई में हिस्सा ले रहे हैं। इस ऑनलाइन कक्षाओं से दसवीं के 167 एवं कक्षा 12वीं के 642 छात्र-छात्राएं जुड़ चुके हैं। उन्हाेंने कहा कि जिले के जिन विद्यालयों में शिक्षक नहीं हैं उन स्कूलों के छात्र ऑनलाइन कक्षाओं से जुड़कर विषय वार पढ़ाई कर सकते हैं।