Two youths arrested for betting on IPL cricket, four have been booked | आईपीएल क्रिकेट का सट्टा करते दो युवक गिरफ्तार, चार पर प्रकरण दर्ज

Two youths arrested for betting on IPL cricket, four have been booked | आईपीएल क्रिकेट का सट्टा करते दो युवक गिरफ्तार, चार पर प्रकरण दर्ज


रतलामएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

तेजानगर के पास शुभम रेसीडेंसी और श्रीनगर कॉलोनी में दबिश देकर पुलिस ने दो आरोपियों को आईपीएल क्रिकेट का सट्टा करते गिरफ्तार किया। दो आरोपी फरार हैं। दीनदयाल नगर और माणक चौक थाने पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। पुलिस के अनुसार शुभम रेसिडेंसी स्थित दो मंजिला मकान के ऊपर कमरे कमरे में क्रिकेट मैच का सट्टा करते हुए पंकज पिता रमेशचंद्र मूणत (30) निवासी शुभम रेसिडेंसी को गिरफ्तार किया। आरोपी सोनी आईपीएल के सनराइज हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चल रहे क्रिकेट मैच का सट्टा लिख रहा था। आरोपी के पास लैपटॉप केबल, मोबाइल फोन और एक खाली बैग जब्त हुआ है। पूछताछ में पंकज ने बताया 80 फीट रोड़ रतलाम निवासी शेखर मारोठिया को सट्टे के सौदे उतारता है। इसी तरह दीनदयाल नगर थाना से पहुंची पुलिस की टीम ने श्रीनगर कॉलोनी में एक मकान पर दबिश देकर घनश्याम पिता सुरेश सोनी को गिरफ्तार किया। घनश्याम सोनी चेन्नई सुपर किंग और सनराइज हैदराबाद के बीच चल रहे मैच के का सट्टे का सौदा लिख रहा था। घनश्याम के पास एक एलईडी टीवी, सेटटॉप बॉक्स, कैलकुलेटर, मोबाइल फोन और 2050 रुपए जब्त किए। माणक चौक थाने में पंकज और शेखर के खिलाफ तथा दीनदयाल नगर थाने में घनश्याम और गोलू जैन के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आरोपी पंकज और घनश्याम को गिरफ्तार किया है। शेखर और गोलू फरार है।



Source link