कुमाऊं नगर के वार्ड-1 वासियों ने काहलों फार्म के पास वार्ड नंबर-1 में सादे समारोह का आयोजन गणेश कुमार बरथवाल तथा डी के शर्मा द्वारा आयोजित किया गया जिसमें मनजीत सिंह सिद्धू, बीबी कुलविंद्र कौर सिद्धू को रीना देवी, सपना देवी तथा उनके साथियों ने सिरोपे डालकर सम्मानित किया।
उन्होंने बताया कि कुमाऊं नगर के वार्ड-1 की समस्याओं का समाधान केवल मंजीत सिंह तथा कुलविंद्र कौर ही हल करवा रहे हैं । उन्होंने पानी की समस्या को समाप्त करवा दिया है । अब वह मेन नाडा रोड से कुमाऊं नगर को जोड़ने वाली सड़क पर मिट्टी डलवा कर गड्ढे भरने के बाद उसे समतल करवा रहे हैं। इस पर उन्होंने उन सभी वार्ड-1 वासियों का धन्यावाद किया तथा कहा कि वह समाज सेवक है तथा समाज की सेवा करने से पीछे नहीं हटेंगे। इस मौके पर वहां खड़े रणजीत कुमार, शिवम आदि अन्य का उन्होंने धन्यावाद किया ।