खरगोन20 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
नवरात्रि व ईद मिलादुन्नबी पर्व को लेकर बिजासन चौकी पुलिस ने गुरुवार को गवाड़ी गांव में ग्राम रक्षा समिति की बैठक आयोजित की। इसमें कोरोना संक्रमण के चलते शासन की तय गाइडलाइन अनुसार त्योहार मनाने की समझाइश दी गई। ग्रामीणों को मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंस रखने की समझाइश दी। नवरात्रि में पंडाल के पास गरबा नहीं करने की समझाइश दी। साथ ही कहा विसर्जन के लिए भी 10 से अधिक लोग नहीं जाएं। इस दौरान ग्रामीणों के सुझाव भी लिए गए। बैठक में ग्रामीणों को समझाइश देने वाले पुलिसकर्मियों ने सोशल डिस्टेंस का ध्यान नहीं रखा। ग्रामीण व पुलिसकर्मी एक-दूसरे के नजदीक बैठे नजर आए। इस संबंध में पुलिसकर्मियों ने कहा जगह कम होने से पास-पास में बैठना पड़ा। आगे से सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा जाएगा। इस दौरान बैठक में चौकी प्रभारी एएसआई कमल मोरे, प्रधान आरक्षक बुधिया साधौ, ग्रामीण सखाराम पटेल, नानला आर्य, सदर सलीम खत्री, धरमसिंह, शिवराम, सलीम मंसूरी, बारका महाराज मौजूद रहे।