Checking of samples of Corona suspects not being done in District Hospital with TruNot machine | ट्रूनॉट मशीन से जिला अस्पताल में नहीं हो रही कोरोना संदिग्धों के सैंपलाें की जांच

Checking of samples of Corona suspects not being done in District Hospital with TruNot machine | ट्रूनॉट मशीन से जिला अस्पताल में नहीं हो रही कोरोना संदिग्धों के सैंपलाें की जांच


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • Checking Of Samples Of Corona Suspects Not Being Done In District Hospital With TruNot Machine

रतलाम4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

किट खत्म हो जाने से जिला अस्पताल की ट्रूनॉट मशीन से कोराेना संदिग्ध मरीजों की जांच बंद कर दी गई है। भोपाल से 15 दिन बाद भी किट नहीं मिली है। ऐसे में रेपिड एंटीजन टेस्ट किट और आरटीपीसीआर से ही जांच की जा रही है। इसमें भी रेपिड एंटीजन टेस्ट किट के परिणाम शुरुआत से ही शंकास्पद रहे हैं।
सितंबर के आखिरी में जिला अस्पताल की ट्रूनॉट मशीन से जांच होना बंद है। मशीन से रोज औसतन 10 से 20 सैंपलों की जांच हो रही थी। अब तक 1609 लोगों की जांच की, जिसमें से 132 लोगों के परिणाम पॉजिटिव निकले थे। किट खत्म हो जाने से मशीन बंद है। ऐसे में रेपिड एंटीजन किट और आरटीपीसीआर से ही जांच हो रही है।
अब तक 31516 की जांच
अब तक जिले में 31516 लोगों की जांच की जा चुकी है। इसमें अक्टूबर में 4773 लोगों की जांच हुई है। अक्टूबर में अब तक 212 सैंपल पॉजिटिव आ चुके हैं।

एंटीजन के मुकाबले ट्रूनॉट विश्वसनीय
इधर, रेपिड एंटीजन किट के मुकाबले ट्रूनॉट ज्यादा सटिक है। रेपिड एंटीजन किट से 6142 लोगों की जांच की है, इसमें से 420 सैंपल पॉजिटिव आए है तो, 5722 सैंपल निगेटिव। यानी हर 15वां व्यक्ति संक्रमित निकल रहा था। हालांकि, रेपिड एंटीजन टेस्ट किट में पहले निगेटिव और आरटीपीसीआर में दोबारा जांच में पॉजिटिव निकलने के मामले भी हुए हैं। ट्रूनॉट मशीन में हर 12 सैंपल पॉजिटिव निकल रहा था।

डिमांड भेज दी है – ^ ट्रूनॉट की किट खत्म हो चुकी है। हमने भोपाल डिमांड भेज रखी है। वहां से किट मिलने का इंतजार है। – डॉ. योगेश नीखरा, आरएमओ, जिला अस्पताल



Source link