Completion of greenery by planting large plants on city forelane | सिटी फोरलेन पर बड़े पौधे लगाकर हरियाली लाने का काम पूरा

Completion of greenery by planting large plants on city forelane | सिटी फोरलेन पर बड़े पौधे लगाकर हरियाली लाने का काम पूरा


रतलाम12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अपना रतलाम सुंदर रतलाम के तहत जागृत नारी संस्था द्वारा जनभागीदारी से फोरलेन डिवाइडर पर पेंटिंग के साथ बड़े पौधे लगाए जा रहे हैं। गुरुवार को साक्षी पेट्रोल पंप से अलकापुरी तक पौधे लगाए गए। संस्था अध्यक्ष सीमा टांक ने अभियान के तहत शहर की जनता को एक-एक पौधा लगाने का आव्हान किया है। अभियान में किशन सिंह तंवर, रामलाल राणा, मंगलसिंह पंवार, हरीश लोहिया, आशा सोनी, शीतल वर्मा, आलोक वर्मा सन्तोष जोशी, अर्चना पालीवाल सरोज सोलंकी, आरएस केसरी सहित अन्य लोगों का सहयोग रहा।



Source link