जबलपुर15 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बोनस रेलकर्मियों का अधिकार है, अगर केन्द्र सरकार ने जरा भी आनाकानी की तो देश भर में ट्रेनों का चकाजाम कर दिया जाएगा.. यह चेतावनी गुरुवार को वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लॉईज यूनियन के मंडल सचिव नवीन लिटोरिया ने बोनस अधिकार पखवाड़े के दौरान कोचिंग डिपो में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए दी।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला ने कहा कि महँगाई भत्ता बंद करने, नाइट अलाउंस पर रोक लगाने के बाद केन्द्र सरकार बोनस के अधिकार पर डाका डाल रही है, जो हर साल रेलकर्मियों को मिलता रहा है इसलिए बोनस के अधिकार को हर हाल में हम लेकर रहेंगे। इस अवसर पर यूनियन के जनरैल सिंह, रोमेश मिश्रा, सुशांत नील, कमलेश, रवि गौतम, अंकित पांडे आदि मौजूद थे। बोनस अधिकार पखवाड़े के तहत आज दोपहर 1.30 बजे महाप्रबंधक कार्यालय के सामने गेट मीटिंग का आयोजन किया गया है।