IPL 2020 KXIP vs RCB: Virat Kohli said Why his team RCB lost to KXIP in Sharjah| IPL 2020 KXIP vs RCB: जानिए विराट कोहली ने हार के बाद क्या कहा

IPL 2020 KXIP vs RCB: Virat Kohli said Why his team RCB lost to KXIP in Sharjah| IPL 2020 KXIP vs RCB: जानिए विराट कोहली ने हार के बाद क्या कहा


शारजाह: आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ 8 विकेट से मैच हारने के बाद कहा कि उन्हें लगा था कि ये मुकाबला 18वें ओवर में खत्म हो जाएगा लेकिन थोड़े से दबाव से खेल में कुछ भी संभव है. आरसीबी (RCB) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 171 रन बनाए थे. पंजाब ने इसके जवाब में 2 विकेट पर 177 रन बनाकर 20वें ओवर में मैच अपने नाम कर लिया.

यह भी पढ़ें- पिता बनने से पहले इस विश्व चैंपियन एथलीट से कुछ खास बातें सीखना चाहते हैं कोहली

कोहली ने मैच के बाद अवॉर्ड सेरेमनी में कहा, ‘ये काफी हैरान करने वाला था. हमें लगा था कि मैच 18वें ओवर में खत्म हो सकता है. आखिरी ओवरों में थोडा सा दबाव आपको भ्रमित कर सकता है और ऐसे में कुछ भी मुमकिन है.’ कोहली ने हालांकि किंग्स इलेवन पंजाब के अच्छे प्रदर्शन की तारीफ की और कहा कि उनकी टीम मैच में बेहतर स्थिति में नहीं थी. मैच में 39 गेंद में 48 रन बनाने वाले इस बल्लेबाज ने कहा, ‘किंग्स इलेवन पंजाब ने अच्छा प्रदर्शन किया. हम इस मुकाबले में बेहतर स्थिति में नहीं थे.’

उन्होंने एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) को छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजने के फैसले का भी बचाव करते हुए कहा, ‘हम ने इस बारे में बात की थी, हम चाहते थे कि बल्लेबाजी के दौरान दाएं और बाएं हाथ के बल्लेबाजों का कॉम्बिनेशन रहे क्योंकि 2 लेग स्पिनर गेंदबाजी कर रहे थे. कई बार चीजें आपके मुताबिक नहीं होती है. हम चाहते थे कि शिवम दुबे और वॉशिंगटन सुंदर को बल्लेबाजी का मौका मिले.’
(इनपुट-भाषा)





Source link