IPL betting was being done from mobile; Confiscation of 2 mobiles and 5 and a half thousand from bookies | मोबाइल से हो रही थी आईपीएल की सट्टेबाजी; सटोरिये से 2 मोबाइल व साढ़े 5 हजार की जब्ती

IPL betting was being done from mobile; Confiscation of 2 mobiles and 5 and a half thousand from bookies | मोबाइल से हो रही थी आईपीएल की सट्टेबाजी; सटोरिये से 2 मोबाइल व साढ़े 5 हजार की जब्ती


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • IPL Betting Was Being Done From Mobile; Confiscation Of 2 Mobiles And 5 And A Half Thousand From Bookies

जबलपुर16 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक फोटो

माढ़ोताल थाना क्षेत्र में कटंगी रोड स्थित कौशल्याधाम के एक मकान में आईपीएल का सट्टा खिलाए जाने की सूचना पर बीती रात पुलिस ने घेराबंदी की और मोबाइल पर ऑनलाइन सट्टेबाजी कर रहे सटोरिए को पकड़कर उसके पास से दो मोबाइल, सट्टे का हिसाब-किताब व साढ़े 5 हजार रुपये नकदी जब्त किए हैं। इस संबंध में टीआई रीना पांडे ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कटंगी रोड स्थित कौशल्याधाम के मकान नं. 608 में किशोर चेलानी द्वारा क्रिकेट का सट्टा खिलाया जा रहा है।

सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मकान की घेराबंदी की गयी और मकान के अंदर किशेार चेलानी को पकड़ा गया। उसके पास दो मोबाइल मिले जिसमें क्रिकेट लाइन एप के जरिए आईपीएल मैच का सट्टा खिलाया जा रहा था। वहीं कागजों में दाँव लगाने वालों का हिसाब-किताब लिखा हुआ था। आरोपी के कब्जे से 2 मोबाइल, नकदी 5600 रुपये जब्त कर मामला दर्ज किया गया।



Source link