- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Madhya Pradesh Betul Man Killed In Train Accident, His Body Parts (Head) Reached Bangalore Station
भोपाल22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बैतूल में एक युवक ट्रेन में कट गया, उसका धड़ बैतूल में रह गया, लेकिन उसका सिर बंगलुरू पहुंच गया। इसका खुलासा जीआरपी ने किया।
- बैतूल जीआरपी के उप निरीक्षक सुनील कैथवास वेद ने बताया कि माचना पुल के पास 3 अक्टूबर को एक युवक ट्रेन की चपेट में आकर कट गया था
- युवक का छत-विक्षत शव रेलवे लाइन के दोनों तरफ फैल गया था, जिसकी वजह से युवक की पहचान भी नहीं हो पा रही थी
बैतूल में रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर दाे हफ्ते पहले एक युवक रवि कुमार (29) ट्रेन से कट गया। उसका धड़ तो वहां पर मिल गया, लेकिन उसका सिर ट्रेन के साथ ही 1300 किलोमीटर दूर बैंगलुरू पहुंच गया। इस बात की पुष्टि बैंगलोर से आई जीआरपी पुलिस ने की है। बाद में जब परिजनों ने बंगलुरू जाने से इनकार कर दिया तो जीआरपी ने बिना धड़ के सिर का अंतिम संस्कार बंगलुरू में ही कर दिया।
बैतूल जीआरपी के एसआई सुनील कैथवास वेद ने बताया कि माचना पुल के पास 3 अक्टूबर को एक युवक ट्रेन की चपेट में आकर कट गया था। युवक का छत-विक्षत शव रेलवे लाइन के दोनों तरफ बिखरा मिला था, जिससे युवक की पहचान भी नहीं हो पा रही थी। हालांकि बाद में परिजनों ने युवक के कपड़ों और उसकी छाती पर बने एक निशान से उसकी शिनाख्त रवि के रूप में कर ली थी।
एसआई सुनील कैथवास ने बताया कि घटना के बाद से रवि के सिर की तलाश की जा रही थी। इस बीच बैंगलुरू में ट्रेन की सफाई के दौरान उसका सिर इंजन के पिछले हिस्से में फंसा पाया गया। जिसके बाद जीआरपी के एसआरपी कार्यालय ने इस रूट पर हुई दुर्घटना का ब्यौरा मांगा। जिसमें बैतूल में दुर्घटना होने की जानकारी सामने आई। इसके बाद 12 अक्टूबर को जीआरपी बैंगलुरू की टीम युवक का कटा हुए सिर का फोटो लेकर बैतूल आई, जिसे परिजनों को दिखाने के बाद इस बात की पुष्टि हुई कि सिर उनके बेटे रवि का है।
परिजनों ने जीआरपी से कहा कि हम बंगलुरू नहीं जा पाएंगे, इसलिए हमारे बेटे का अंतिम संस्कार कर दीजिएगा। जीआरपी पुलिस ने बंगलुरू में ही बिना धड़ के युवक रवि कुमार के सिर का अंतिम संस्कार कर दिया।