अबू धाबी: आईपीएल 2020 का 32वां मुकाबला मुंबई इडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अबू धाबी के मैदान पर खेला जाना है. कुछ देर बाद इस मैच के लिए टॉस उछाला जाएगा.
इस सीजन एम आई और केकेआर के बीच यह दूसरा मुकाबला है. पिछले मुकाबले में मुंबई की टीम ने कोलकाता को 49 रनों से करारी शिकस्त दी थी. इस मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलवेन प्रकार है.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians Team): रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डीकॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जेम्स पैटिंसन.
कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders Team): इयॉन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, टॉम बैंटन, आंद्रे रसेल, नीतिश राणा, राहुल त्रिपाठी, पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती, कमलेश नागरकोटी और प्रसिद्ध कृष्णा.