Physical and spiritual progress occurs with rapid growth through spiritual practice | साधना से तेज बढ़ने के साथ होती है भौतिक व आध्यात्मिक उन्नति

Physical and spiritual progress occurs with rapid growth through spiritual practice | साधना से तेज बढ़ने के साथ होती है भौतिक व आध्यात्मिक उन्नति


खरगोन21 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शारदीय नवरात्रि की शुरुआत शनिवार से होगी। गायत्री प्रज्ञा संस्थान में शारदीय नवरात्रि अनुष्ठान को लेकर बैठक हुई। परिव्राजक धर्मेंद्र मुकाती ने बताया गायत्री परिवार प्रारंभिक दौर से ही दोनों नवरात्रियों में 24 हजार गायत्री मंत्र का लघु अनुष्ठान करता आ रहा है। इस साल भी कई साधक 24 हजार गायत्री जप का अनुष्ठान करेंगे। सुबह, दोपहर व शाम को मंत्र जाप के साथ नित्य गायत्री यज्ञ होगा। नवरात्रि की साधना से व्यक्ति का तेज बढ़ता है। ऊर्जा का भंडार संग्रहित होता है। सदवृत्तियां उभरती हैं। साथ ही भौतिक व आध्यात्मिक उन्नति भी होती है। गायत्री परिवार के यतिन यादव और विशाल पाटीदार ने बताया अनुष्ठान के दौरान साधक व्रत के नियमों के तहत अस्वाद भोजन, भूमि शयन, ब्रह्मश्चर्य का पालन व चर्म निर्मित वस्तुओं का त्याग करेंगे। साथ ही 30 माला प्रतिदिन गायत्री मंत्र जप, नियमित 2 घंटे सद्ग्रन्थों का अध्ययन, तुलसी व सूर्य को अर्घ्य दान आदि गतिविधियों का पालन करेंगे।



Source link