रतलाम4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कोविड-19 को देखते हुए त्योहारों को लेकर शासन – प्रशासन की नई गाइड लाइन जारी की है। सर्व सम्मति से विजया दशमी पर होने वाले रावण दहन का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। नवरात्रि को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, हाथों को सैनिटाइज, मास्क लगाना अनिवार्य है। गरबे प्रतिबंध रहेंगे। यह बात एसडीएम कामिनी ठाकुर ने कही। आगामी दिनों में आने वाले त्योहारों को लेकर थाना परिसर में गुरुवार को हुई शांति समिति की बैठक में उन्होंने कहा विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर स्थापित की जाने वाली प्रतिमा-ताजीये की ऊंचाई पर पूर्ण परिपत्र में उल्लेखित प्रतिबंध समाप्त किया है। धार्मिक स्थानों व झांकी स्थल पर श्रद्धालु दर्शकों की भीड़ एकत्रित नहीं हो। मूर्ति का विसर्जन स्थल पर ले जाने के लिए अधिकतम 10 व्यक्तियों के समूह की अनुमति रहेगी। अन्य गांवों में रामलीला तथा रावण दहन के कार्यक्रम खुले मैदान में फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग की शर्त पर आयोजन समिति द्वारा संबंधित अनुविभागीय दंडाधिकारी की पूर्वानुमति प्राप्त कर आयोजित किया जा सकेंगे। सभी दुकानें रात 8 बजे तक खोलने की अनुमति होगी। रेस्तरां, भोजनालय, राशन व खानपान से संबंधित दुकानें 8 बजे के बाद भी अपने निर्धारित समय तक खुली रह सकेंगी। रात 10 से सुबह 6 तक अनावश्यक आवागमन ना हो इसलिए नियमित रूप से पेट्रोलिंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में एसडीओपी, एस.आर सेंगर, तहसीलदार, नगर परिषद सीएमओ सहित अन्य मौजूद रहे।