Stirring in the authorities: Supply should not be stopped without reason, pump connections should be 100 percent recovered | अधिकारियों में हड़कंप: बिना वजह बंद न की जाए सप्लाई, पम्प कनेक्शनों की शत-प्रतिशत हो वसूली

Stirring in the authorities: Supply should not be stopped without reason, pump connections should be 100 percent recovered | अधिकारियों में हड़कंप: बिना वजह बंद न की जाए सप्लाई, पम्प कनेक्शनों की शत-प्रतिशत हो वसूली


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Stirring In The Authorities: Supply Should Not Be Stopped Without Reason, Pump Connections Should Be 100 Percent Recovered

जबलपुर11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक फोटो

पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के जबलपुर रीजन के चीफ इंजीनियर के निरीक्षण से इन दिनों अधिकारियों में हड़कम्प की स्थिति बनी हुई है। पिछले एक सप्ताह से लगातार रीजन के किसी भी जिले में पहुँचकर पहले तो वे उपभोक्ताओं से बिजली सप्लाई का फीडबैक ले रहे हैं इसके बाद अधिकारियों से जवाब-तलब किया जा रहा है। अधिकारियों में इस बात को लेकर ज्यादा हड़कम्प मचा हुआ है कि वे अचानक किसी भी डीसी में जाकर निरीक्षण भी कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में सिवनी और मंडला जिले के अधिकारियों को पम्प कनेक्शनों के बिलों की राशि शत-प्रतिशत वसूलने अल्टीमेटम दिया है।

बिजली कटौती बर्दाश्त नहीं | सीई श्री स्थापक ने शहर के संभागों का निरीक्षण करने के साथ ही लखनादौन और बालाघाट क्षेत्रों का दौरा किया। जहाँ बिजली कटौती की शिकायतों को गंभीरता से लिया गया है। बैठक में श्री स्थापक ने अधिकारियों को चेतावनी दी है कि बिना वजह सप्लाई बंद न हो, ग्रामीण क्षेत्रों में भरपूर बिजली उपलब्ध कराई जाए। इनके अलावा उपभोक्ताओं की शिकायतों का भी त्वरित निराकरण हो।

मुख्यालय न छोड़ें अधिकारी| सीई श्री स्थापक ने अधिकारियों को इस बात के लिए भी चेताया है कि लगातार इस बात की शिकायतें भी मिलती हैं कि रात में अधिकारी मुख्यालय में नहीं रहते हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी अधिकारी मुख्यालय न छोड़ें अन्यथा कार्रवाई की जा सकती है।



Source link