The garden being prepared near the trenching ground, 50 varieties of plants will be planted. | ट्रेंचिंग ग्राउंड के पास तैयार हो रहा बगीचा, 50 किस्म के लगेंगे पौधे

The garden being prepared near the trenching ground, 50 varieties of plants will be planted. | ट्रेंचिंग ग्राउंड के पास तैयार हो रहा बगीचा, 50 किस्म के लगेंगे पौधे


खरगोन20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • राजीव गांधी उद्यान की लौटेंगी रंगत

नगर परिषद ने बिलबावड़ी मार्ग पर स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड के आगे नए बगीचे का निर्माण कराया जा रहा है। जिसका कार्य शुरू हो चुका है। नगर के एक मात्र राजीव गांघी उद्यान का कायाकल्प भी किया जाएगा। नगर परिषद से नगरवासियों ने उद्यान की मांग की जा रही थी। इसके बाद प्रशासक के निर्देशन में सीएमओ रूपसिंह सोलंकी ने बिलबावड़ी मार्ग पर स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड के आगे की ओर 100 बाय 100 के क्षेत्रफल में उद्यान की रूपरेखा तैयार की। उद्यान में परिषद ने 50 से अधिक किस्म के फल, फूल के पौधों का रोपण किया जाएगा। गार्डन के बीच में लाइटिंग फव्वारा लगेगा। पीने के लिए शुद्ध जल, उद्यान में आने वाले लोगों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था व लाइटिंग लगाई जाएगी। इसी तरह नगर के राजीव गांधी उद्यान का जल्द ही कायाकल्प किया जाएगा।

युवाओं ने उद्यान के कायाकल्प का बीड़ा उठाया
नगर का एकमात्र राजीव गांधी उद्यान पिछले कई वर्षों से उजाड़ था। इसके कायाकल्प का जिम्मा नगर की जनता काॅलोनी के युवाओं ने उठाया था। इसमें नगर परिषद ने भी सहयोग किया था। 8 से 10 युवा सुबह शाम श्रमदान कर उद्यान को जीवंत रूप देने में लगे थे। उद्यान के कायाकल्प को लेकर नप सीएमओ को पत्र के माध्यम से जानकारी दी थी। जिस पर उन्होंने मदद करने का आश्वासन दिया था। सीएमओ ने बताया नगर परिषद प्रशासक व एसडीएम संघप्रिय के दिशानिर्देशन में उद्यान का कार्य शुरू कर दिया गया है। राजीव गांधी उद्यान का कायाकल्प भी कराया जाएगा।



Source link