रतलाम4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
शास्त्रीनगर स्थित एटीएम में गुरुवार दोपहर 1 बजे रुपए निकालने पहुंचे बंबोरी के ठेकेदार दुर्गेश विश्वकर्मा को ट्रे में 10 हजार रुपए रखे नजर आए। इसके बाद वे एटीएम से बाहर आए। इधर-उधर नजर दौड़ाई तो कोई नहीं मिला। वे रुपए लेकर सीधे मित्र निवास रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य ब्रांच पहुंचे। यहां मुख्य प्रबंधक पीयूष विजयवर्गीय को जानकारी दी और कहा कि यह राशि उन्हें शास्त्रीनगर एटीएम से मिली है। यह जिसकी भी राशि है उसे वापस कर दो। इस पर उन्होंने विश्वकर्मा का सम्मान किया। उन्हें विश्वास दिलाया कि यह रुपए जो व्यक्ति गलती से बैंक के एटीएम में छोड़ गया है उन्हें उस तक पहुंचाएंगे।