लॉक तोड़ने के बाद भी चोर नहीं कर पाएगा कार चोरी! जानिए नए हाईटेक ताले के बारे में सबकुछ

लॉक तोड़ने के बाद भी चोर नहीं कर पाएगा कार चोरी! जानिए नए हाईटेक ताले के बारे में सबकुछ


गियर लॉक की ऑनलाइन कीमत 299 रुपए से शुरू होती है. (सांकेतिक फोटो)

कार की सेफ्टी से जुड़े बाजार में कई तरह के लॉक आते है, लेकिन इनमें सबसे बेहल लॉक है गियर लॉक जो कार को ज्यादा सेफ करता है. इस लॉक की सबसे बड़ी खासियत है इसका साइज जो कि काफी छोटा होता है. वहीं इसका इस्तेमाल करना भी काफी आसान होता है. गि


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    October 17, 2020, 6:00 AM IST

नई दिल्ली. देश में अब हाईटेक कार आ चुकी है. इन्हें ऐप की मदद से ऑपरेट किया जा सकता है और इनमें चोरों से बचाने के लिए कई हाईटेक सिक्योरिटी फीचर भी मिलते हैं. इसके बावजूद अक्सर कार चोरी होने की खबर अखबार या किसी वेबसाइट पर पढ़ने के लिए रोज मिल जाती है. ऐसे में लाखों में खरीदी गई कार को सिक्योर करने के लिए सेफ्टी बढ़ाने की ज्यादा जरूरत है. यहां हम आपको कार से जुड़े ऐसे ही एक सेफ्टी लॉक की जानकारी देने वाले है, जिससे आपकी कार कई गुना सिक्योर हो जाएगी.

कार में करें गियर लॉक का इस्तेमाल- कार की सेफ्टी से जुड़े बाजार में कई तरह के लॉक आते है, लेकिन इनमें सबसे बेहल लॉक है गियर लॉक जो कार को ज्यादा सेफ करता है. इस लॉक की सबसे बड़ी खासियत है इसका साइज जो कि काफी छोटा होता है. वहीं इसका इस्तेमाल करना भी काफी आसान होता है. गियर लॉक इतने मजबूत होते है इन्हें आसानी से न तोड़ा जा सकता है और न ही काटा जा सकता है. गियर लॉक मैनुअल और आटोमैटिक दोनों तरह के गियर बॉक्स में काम करता है. इसे आप हैचबैक, सेडान और एसयूवी तक किसी भी कार में यूज कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर- टॉप गियर में पहुंची कार और बाइक सेल्स, 26.45% तक बढ़ी बिक्री

जाने किस तरह से काम करता है गियर लॉक- इस लॉक की बाजार मे पूरी किट आती है, जिसे गियर बॉक्स के उपर फिट किया जाता है. किट में एक हेंडल दिया होता है, जिसे गियर में फंसाकर किट के साथ लॉक कर दिया जाता है. ऐसे में यदि कोई चोर आपकी कार के गेट को खोल भी ले और स्टार्ट भी कर ले तो वह बिना गियर डाले उसे आगे नहीं ले जा सकता.यह भी पढ़ें: Hero MotoCorp ने लॉन्च किया Pleasure+ Platinum स्कूटर, जानें कीमत और फीचर्स

300 रुपये से शुरू होती है गियर लॉक की कीमत- गियर लॉक की ऑनलाइन कीमत 299 रुपए से शुरू होती है. जो क्वालिटी के हिसाब से 3 हजार रुपये तक पहुंचती है. वहीं लोकल मार्केट से भी आप इसे खरीद सकते है.





Source link