- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- A Large Number Of Customers Arrived On The First Day, Liked The Township; Many Facilities Like Club House, Spa, Jacuzzi, Gym, Yoga Swimming Pool
इंदौर17 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो
दैनिक भास्कर और कैलिफोर्निया सिटी के चार दिनी आवास महोत्सव के पहले दिन ही ग्राहकों में गजब का उत्साह दिखा। महोत्सव में आए लोगों को कैलिफोर्निया सिटी का डेवलपमेंट और शहर से कनेक्टिविटी खूब रास आई। उन्होंने यह भी देखा कि कॉलोनी में पहले से ही 100 से ज्यादा परिवार संतुष्टि के साथ रह रहे हैं।
वहीं, कॉलोनी के करीब ही शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, बैंक, पेट्रोल पंप, मैरिज गार्डन के साथ ही सभी तरह की आवश्यक सुविधाएं हैं। टाउनशिप के प्रीमियम फेज में अत्याधुनिक क्लब हाउस तैयार है, जिसमें सभी प्रकार की फाइव स्टार सुविधाएं उपलब्ध हैं। यह आवास महोत्सव बंगाली चौराहे से मिनटों की दूरी पर कनाड़िया रोड स्थित कैलिफोर्निया सिटी में आयोजित किया जा रहा है।
टाउनशिप में सुरक्षा के भी चौतरफा इंतजाम
कैलिफोर्निया सिटी रेरा रजिस्टर्ड पूर्ण विकसित कॉलोनी है, जहां 840, 1050, 1250, 1500 वर्ग फीट के प्लॉट्स उपलब्ध है।मुख्य मार्ग पर स्ट्रीट लाइट एवं नर्मदा पेयजल लाइन का कार्य भी प्रगति कर है। प्लॉट की सुरक्षा हेतु चारों तरफ बाउंड्रीवॉल, अंडर ग्राउंड इलेक्ट्रिसिटी, वॉल-टू-वॉल पेविंग के साथ ही आधुनिक तकनीक के कई डेवलपमेंट किए जा रहे हैं।
कैलिफोर्निया सिटी के पास से गुजरेगा फ्लायओवर
बायपास एमआर-10 पर मप्र का पहला मल्टीलेयर फ्लायओवर प्रस्तावित है। इसका मार्ग आगे जाकर कनाड़िया से करनावद तक पहुंचेगा। यह फ्लायओवर कैलिफोर्निया सिटी के नजदीक से ही गुजरेगा। वहीं इस पूरे क्षेत्र में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। इन सभी कारणों से भी यहां पर घर बनाना और निवेश करना दोनों ही बहुत फायदेमंद रहेगा।