Advised to take production after selecting nutritious crops | पोषणयुक्त फसलों का चयन कर उत्पादन लेने की दी सलाह

Advised to take production after selecting nutritious crops | पोषणयुक्त फसलों का चयन कर उत्पादन लेने की दी सलाह


बनखेड़ी13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर शुक्रवार को कृषि विज्ञान केंद्र ने पिपरिया विकासखंड के ग्राम चाकर और टेकापार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। महिला कृषकों को पोषणयुक्त फसलों का चयन करके उत्पादन लेने की सलाह दी। घरों के आसपास और छतों पर गृह वाटिका का निर्माण करके रासायनिक रहित एवं जैविक खाद्य से उत्पाद ताजी हरी सब्जी भाजी के सेवन के लाभ बताए।

गृह वाटिका के महत्व एवं आर्थिक बचत को समझाया गया। वहीं आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में पोषणयुक्त फसलों का चयन करके बीज रोपे गए। ट्राईकोडर्मा से बीज एवं खेत उपचार के लिए चने की फसल में उखटा रोग के रोकथाम की विधि एवं प्रदर्शन करके बताया। इस दौरान वैज्ञानिक डॉ. बृजेश नामदेव, आकांक्षा पांडे, लावेश चौरसिया सहित अनेक उपस्थित रहे।



Source link