Batting dominates Mumbai, scoring 13+ runs in Death Overs; Delhi is the best team in bowling | बल्लेबाजी में मुंबई के खिलाड़ी हावी, डेथ ओवर्स में 13+ की रनरेट से रन बना रहे; गेंदबाजी में दिल्ली सबसे अच्छी टीम

Batting dominates Mumbai, scoring 13+ runs in Death Overs; Delhi is the best team in bowling | बल्लेबाजी में मुंबई के खिलाड़ी हावी, डेथ ओवर्स में 13+ की रनरेट से रन बना रहे; गेंदबाजी में दिल्ली सबसे अच्छी टीम


दुबईएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

पंजाब के कप्तान केएल राहुल पावरप्ले के हाइएस्ट स्कोरर, उन्होंने पावर प्ले में 170 रन बनाए

लीग के अब तक हुए 31 मैच का लेखा-जोखा

आईपीएल-2020 के शुरुआती 31 मुकाबले खत्म हो चुके हैं। यानी लीग के 13वें सीजन ने आधा सफर पूरा कर लिया है। गुरुवार तक हुए मैचोें को देखें तो मुंबई के बल्लेबाज पूरी तरह हावी रहे हैं। चाहे पावरप्ले की बात की जाए, मिडिल ओवर की या फिर डेथ ओवर की। वहीं, गेंदबाजी में पंजाब के गेंदबाज डेथ ओवर में सबसे ज्यादा रन दे रहे हैं।

टेबल में दूसरे नंबर पर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स की चौकड़ी सबसे सफल, सबसे ज्यादा 42 विकेट झटके हैं

गुरुवार को हुए मैचों में गेंदबाजी की बात की जाए तो दिल्ली कैपिटल्स के कागिसो रबाडा, एनरिच नोतर्जे, आर. अश्विन और अक्षर पटेल की चौकड़ी ने सबसे ज्यादा 42 विकेट लिए हैं। सबसे ज्यादा 101 डाॅट गेंद राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने डाली हैं। वहीं, बेंगलुरू के तेज गेंदबाज क्रिस मॉरिस ने सबसे कम 4.83 की इकोनॉमी से रन दिए हैं।

पंजाब के कप्तान केएल राहुल पावरप्ले के हाइएस्ट स्कोरर

ओवर खिलाड़ी टीम रन
1-6 केएल राहुल पंजाब 170
7-16 श्रेयस अय्यर दिल्ली 177
17-20 डीविलियर्स बेंगलुरू 158

दिल्ली के कागिसो रबाडा डेथ ओवर में सबसे खतरनाक

ओवर खिलाड़ी टी ​​​​​

ओवर खिलाड़ी टीम विकेट
1-6 ट्रेंट बोल्ट मुंबई 6
7-16 राशिद खान हैदराबाद 9
17-20 कागिसो रबाडा दिल्ली 13

मुंबई इंडियंस का रनरेट पावरप्ले, मिडिल ओवर और डेथ ओवर तीनों में 8+ का है

मुंबई ने गुरुवार तक 7 मैच खेले। इनके पावरप्ले (1-6), मिडिल ओवर (7-16), डेथ ओवर (17-20) में टीम ने 8+ के रनरेट से रन बनाए हैं। अन्य कोई टीम ऐसा नहीं कर सकी है। पावरप्ले में चेन्नई ने सबसे कम 7.12 के रनरेट से रन बनाए हैं।

मुंबई पावरप्ले में 8 रन प्रति ओवर बना रही

दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज पावरप्ले और डेथ ओवर में सबसे कम रन देते हैं

दिल्ली के गेंदबाजों की इकोनॉमी सभी 8 टीमों में सबसे कम है। मिडिल ओवर में हैदराबाद की इकोनॉमी सबसे कम है। पावरप्ले में कोलकाता ने सबसे ज्यादा 8.1, मिडिल ओवर में राजस्थान ने 8.58, डेथ ओवर में पंजाब ने सबसे ज्यादा 13.8 की इकोनॉमी से रन दिए हैं।

ओवर टीम इकोनॉमी
1-6 दिल्ली 7.16
7-16 हैदराबाद 7.5
17-20 दिल्ली 8.94



Source link