उज्जैन11 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट में व्यापारी विमलचंद जैन व श्रवण कुमार जैन के बीच लेनदेन को लेकर उठे विवाद को लेकर मार्केट के व्यापारी आईजी राकेश गुप्ता, कलेक्टर आशीष सिंह व एसपी मनोजसिंह से सोमवार को मिलेंगे। व्यापारी नरेंद्र जैन ने बताया कि विमल कुमार व श्रवण जैन के बीच विवाद के कारण मार्केट के व्यापारियों के बीच होने वाले लेन-देन में अविश्वास पनप रहा है। इससे समूचा व्यापार प्रभावित हो सकता है।
मार्केट में व्यापारियों के बीच सामान्य लेटर पेड पर होने वाले लेन-देन की प्रथा इस कारण संकट में आ गई है। इससे बाजार में व्यापारियों के बीच अविश्वास उपजने लगा है। यदि सत्यता सामने नहीं आई तो समूचे व्यापार जगत को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इसलिए वरिष्ठ अधिकारियों से हस्तक्षेप कर सच्चाई सामने लाने का आग्रह किया जाएगा।