Corporation dug road overnight to lay sewage line in Salaiya, road closed to 900 families | सलैया में सीवेज लाइन बिछाने के लिए निगम ने रातों-रात खोदी सड़क, 900 परिवारों का रास्ता बंद

Corporation dug road overnight to lay sewage line in Salaiya, road closed to 900 families | सलैया में सीवेज लाइन बिछाने के लिए निगम ने रातों-रात खोदी सड़क, 900 परिवारों का रास्ता बंद


भोपाल5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कलियासोत नदी में सीवेज मिलाने के बीडीए कॉलोनी का ग्रीन बेल्ट उजाड़ा जा रहा है इसका पहले ही कॉलोनी के लोग विरोध कर रहे हैं। (फाइल फोटो)

  • निगम कमिश्नर-सड़क का रेस्टोरेशन जल्द करा देंगे ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े

सलैया में बीडीए कॉलोनी में सीवेज लाइन बिछाने के लिए नगर निगम ने रात में सड़क खोद दी। इससे कॉलोनी के बाहर जाने का रास्ता ही बंद हो गया। 1200 परिवारों के इस परिसर में कम से कम 900 परिवार निवास कर रहे हैं।

कॉलोनी में निर्माणाधीन एसटीपी को लेकर पहले ही कॉलोनी के लोग विरोध कर रहे हैं। अब इस तरह से रास्ता बंद होने से लोगों का गुस्सा और बढ़ गया है। स्थानीय रहवासियों ने बताया कि बीती रात खुदाई के बाद उनका घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। जो लोग देर रात घर लौटते हैं उन्हें पीछे की तरफ से खेतों में से होते हुए कच्चे रास्ते से आना पड़ा। इससे उन्हें काफी परेशानी हुई।

डायवर्जन का निशान या किसी जिम्मेदार व्यक्ति के मौके पर मौजूद नहीं होने से उन्हें भारी परेशानी हुई। नगर निगम कमिश्नर वीएस चौधरी कोलसानी ने कहा कि वे इस सड़क का रेस्टोरेशन जल्द करा देंगे ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।



Source link