Five reasons of Kolkata Knight Riders lost against mi in ipl 2020 match 32nd | MI vs KKR: इन 5 बड़े कारणों से केकेआर ने गंवाया लगातार दूसरा मैच

Five reasons of Kolkata Knight Riders lost against mi in ipl 2020 match 32nd | MI vs KKR: इन 5 बड़े कारणों से केकेआर ने गंवाया लगातार दूसरा मैच


अबू धाबी: आईपीएल 2020 (IPL 2020) के दौरान बुधवार को खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को डिफेंडिंग चैपिंयन मुंबई इंडियंस के समाने 8 विकेटों से करारी हार का समाना करना पड़ा है. ऐसे में पिछले दो मैचों में केकेआर (KKR) के लिए यह लगातार दूसरी हार है.

साथ ही इस सीजन मुंबई के खिलाफ खेले गए दोनों ही मैचों में कोलकाता को शिकस्त झेलनी पड़ी है. इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं, उन 5 बड़े कारणों के बारे में जिनकी वजह से नाइट राइडर्स को एम आई (MI) के हाथों मात झेलनी पड़ी.

शुरुआत रही खराब 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने इस मैच में खराब शुरुआत की. जिसके तहत केकेआर ने पावरप्ले के दौरान पहले 6 ओवर में 33 रनों पर राहुल त्रिपाठी और नीतिश राणा के अहम विकेट गंवाए. 

गिल और कार्तिक का दो बॉलों के अंदर आउट होना

केकेआर की बल्लेबाजी की कमर उस वक्त टूटी जब शुभमन गिल और दिनेश कार्तिक के विकेट पारी के 7 ओवर के दौरान दो बॉल के अदंर गंवा दिए. इन दोनों बल्लेबाजों के मुंबई इंडियंस के राहुल चाहर (Rahul Chahar) ने चलता किया. 

नहीं चला आंद्रे रसेल का बल्ला

कोलकाता को जब विकेट के पत्तन से उभरने के जरूरत थी. तो समय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने एक बार फिर से निराश किया. इस मुकाबले में रसेल ने अपने बल्ले से खराब खेल दिखाते हुए 12 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे. 

गेंदबाजी में नहीं मिली सफलता

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के सामने 149 रनों के टारगेट को कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज बचा न सके. केकेआर के बॉलर्स ने इस मैच में निराशाजनक गेंदबाजी की जिसकी वजह से एम आई की टीम ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 51 रन बटोरे. 

क्विंटन डीकॉक को दिया जीवनदान 

केकेआर के लिए सबसे बड़ा हार का कारण रहा क्विंटन डीकॉक (Quinton De Kock) का कैच छोड़ना. डीकॉक जब 24 रन बनाकर खेल रहे थे. तब कोलकाता नाइट राइडर्स के वरुण चक्रवर्ती ने क्रिस ग्रीन की गेंद पर उनका कैच टपका दिया. बाद में डीकॉक ने अंत तक नाबाद रहते हुए 78 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. 





Source link