खरगोन19 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
शुक्रवार को एसडीएम के निर्देशन में राजस्व विभाग, खाद्य विभाग व पुलिस प्रशासन ने नगर के होटलों व ढाबों का निरीक्षण कर दो होटलों व दो ढाबों से घरेलू टंकियां जब्त की। अतिरिक्त तहसीलदार विजेंद्र कटारे ने बताया एसडीएम संघप्रिय के निर्देशन में राजस्व अमले व खाद्य अधिकारी नईम कुरैशी ने पुलिस प्रशासन के साथ आगामी त्योहारों को देखते हुए करही के 5 होटलों व तीन ढाबों का निरीक्षण किया। जिसमें एक होटल से 1 घरेलू टंकी, एक रेस्टोरेंट से 5 टंकिया, ढाबे से 3 टंकियां व होटल से 1 घरेलू गेस टंकी का उपयोग होने पर जब्त की गई। जिनका प्रकरण बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा जाएगा। अधिकारियों ने कहा दोबारा घरेलू गेस सिलेंडरों का उपयोग करते पाएं जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।