अबुधाबी: मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आईपीएल 2020 के मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के खिलाफ 8 विकेट की प्रभावशाली जीत दर्ज करने के बाद कहा कि लक्ष्य का पीछा करते हुए ऐसी जीत शानदार है. मुंबई इंडियंस के केकेआर को 5 विकेट पर 148 रन पर रोकने के बाद महज 16.5 ओवर में 2 विकेट पर 149 रन बनाकरबड़ी जीत दर्ज की. मुंबई के लिए क्विंटन डिकॉक ने 44 गेंद में नाबाद 78 रन की पारी खेली.
यह भी पढ़ें- जोफ्रा आर्चर ने उड़ाया विराट कोहली का मजाक, अनुष्का शर्मा भी हुईं ट्रोल
रोहित ने मैच के बाद अवॉर्ड सेरेमनी में कहा, ‘लक्ष्य का पीछा करते हुए इस तरह की प्रभावशाली जीत दर्ज करना शानदार है. इससे हमारा आत्मविश्वास काफी बढ़ेगा.’ रोहित ने कहा कि टूर्नामेंट में अब बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ज्यादा मैच जीतेगी. उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम अब ज्यादा मुकाबले जीतेगी. इस मुकाबले में हमने पहली गेंद से ही प्रभावशाली गेंदबाजी की.’
रोहित ने मैच में 35 रन की पारी खेलने के साथ पहले विकेट के लिए क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) के साथ 94 रन की साझेदारी की. उन्होंने कहा, ‘मुझे डिकॉक के साथ खेलना पसंद है. ज्यादातर समय वो अक्रामक रवैया अपनाता है और मैं उसका साथ देता हूं.’
डिकॉक ने अपनी नाबाद पारी में लेग साइड में कुछ करारे शॉट लगाए. इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘मैं लेग साइड में अच्छे शॉट लगता हूं. ऐसा नहीं है कि मैंने इसके लिए कोई योजना बनाई थी लेकिन यह मेरे खेल का स्वाभाविक हिस्सा है.’
उन्होंने कहा कि वह पिछले मैच आखिर तक बल्लेबाजी नहीं करने से वह निराश थे. डिकॉक ने कहा, ‘पिछले मैच में मैं टीम को जीत दिलाने के लिए क्रीज पर मौजूद नहीं था जिसकी मुझे निराशा थी. महेला जयवर्धने (कोच) से मुझे कुछ सुधार करने के लिए कहा जिसका मुझे फायदा हुआ.’ केकेआर के नये कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि मुंबई ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे उन्हें रोकना मुश्किल था.
उन्होंने कहा, ‘हम आज के मुकाबले में कभी भी बेहतर स्थिति में नहीं थे। हमने हालांकि संघर्ष करने लायक रन बना लिये थे लेकिन जिस तरह से मुंबई ने बल्लेबाजी की उससे उन्हें रोकना मुश्किल था.’ दिनेश कार्तिक को खुद से पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘हम मैच की स्थिति के मुताबिक अपना बेस्ट प्रदर्शन करना चाहते थे.’
(इनपुट-भाषा)