No matter how high the statue will be able to be installed, Ravana will also be combusted; Organizers need to take care of distancing | कितनी भी ऊंची प्रतिमा स्थापित कर सकेंगे, रावण दहन भी होगा; आयोजकों को डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा

No matter how high the statue will be able to be installed, Ravana will also be combusted; Organizers need to take care of distancing | कितनी भी ऊंची प्रतिमा स्थापित कर सकेंगे, रावण दहन भी होगा; आयोजकों को डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • No Matter How High The Statue Will Be Able To Be Installed, Ravana Will Also Be Combusted; Organizers Need To Take Care Of Distancing

इंदौर14 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शुक्रवार को लोगों ने माताजी की शृंगार सामग्री खरीदी।

  • एसएमएस का पालन करने के साथ ही वीडियोग्राफी भी जरूरी
  • तंग जगह मूर्ति स्थापना नहीं होगी, भीड़ मैनेजमेंट जरूरी

नवरात्रि और आगामी त्योहारों को देखते हुए प्रशासन ने गाइडलाइन जारी कर दी है। कलेक्टर मनीष सिंह ने शुक्रवार को आदेश जारी कर धार्मिक कार्यक्रम बड़े स्तर पर करने की मंजूरी दे दी। नवरात्रि में किसी भी ऊंचाई की प्रतिमाएं विराजित की जा सकेंगी। हालांकि पंडाल 30 बाय 45 फीट तक के ही बनेंगे। रावण दहन होंगे, लेकिन गरबे नहीं होंगे।

ये है गाइडलाइन

  • तंग जगह मूर्ति स्थापना नहीं होगी। भीड़ मैनेजमेंट जरूरी
  • विसर्जन के लिए अनुमति लेना होगी, अधिकतम 10 लोग
  • रावण दहन के पूर्व श्रीराम चल समारोह प्रतीकात्मक निकालें

नौ दिन में बन रहे चार विशेष संयोग
शारदीय नवरात्रि की शुरुआत शनिवार को चित्रा नक्षत्र में हो रही है। इस बार नवरात्रि महापर्व के दौरान 17 से 25 अक्टूबर के बीच चार विशेष संयोग भी आ रहे हैं। ये हैं- सर्वार्थ सिद्धि, सिद्धि महायोग, अमृत योग और बुधादित्य योग। इस बार नवमी और दशहरा एक ही दिन 25 अक्टूबर को आ रहे हैं। शहर के देवी मंदिरों में भी उत्सव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। भक्तों को सोशल डिस्टेंस एवं मास्क का पालन करना होगा।

किस तारीख को बन रहा कौन सा योग
17, 19, 23 एवं 24 अक्टूबर को सर्वार्थ सिद्धि योग, 18 एवं 24 को सिद्धि महायोग, 17, 21 एवं 25 अक्टूबर को अमृत योग, 18 को प्रीति, 19 को आयुष्मान, 20 को सौभाग्य एवं 21 को ललिता पंचमी का दुर्लभ संयोग भी बन रहा है। शास्त्रों के अनुसार दशहरा अपराह्न व्यापनी तिथि में मनेगा। इसके चलते 25 अक्टूबर को ही नवमी और दशहरा एक साथ होंगे।



Source link