Recovery of 26.50 lakhs on Sarpanch, two then Secretaries and Village Employment Assistants. | सरपंच, दो तत्कालीन सचिव व ग्राम रोजगार सहायक पर 26.50 लाख की रिकवरी निकाली

Recovery of 26.50 lakhs on Sarpanch, two then Secretaries and Village Employment Assistants. | सरपंच, दो तत्कालीन सचिव व ग्राम रोजगार सहायक पर 26.50 लाख की रिकवरी निकाली


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • Recovery Of 26.50 Lakhs On Sarpanch, Two Then Secretaries And Village Employment Assistants.

उज्जैनएक दिन पहले

  • कॉपी लिंक
  • ग्राम पंचायत कनासिया में निर्माण से जुड़े 20 कार्यों में अनियमितता

तराना जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कनासिया में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। यहां एक दो नहीं बल्कि गांव के विकास से जुड़े 20 कार्यों में जिम्मेदारों ने ही गड़बड़ी की। मामले में कलेक्टर न्यायालय ने पंचायत की सरपंच सुगन बाई (अब प्रधान), दो तात्कालीन सचिव जीवन सिंह और विक्रम सिंह जादौन, ग्राम रोजगार सहायक युगल देथालिया पर 26 लाख 50 हजार 750 रुपए अधिरोपित कर रिकवरी निकाली है। ये राशि चारों को बराबर- बराबर हिस्से में अदा करना है।

यही नहीं न्यायालय ने सुगन बाई को प्रधान पद से भी हटा दिया है। साथ ही दोनाें तत्कालीन पंचायत सचिव पर विभागीय कार्रवाई के लिए जिला पंचायत सीईओ और ग्राम रोजगार सहायक पर कार्रवाई के लिए तराना जनपद सीईओ को निर्देश दिए हैं। साथ ही संबंधित कामों का मूल्यांकन करने वाले उपयंत्री व सहायक यंत्री के विरुद्ध विभागीय जांच के लिए भी कलेक्टर न्यायालय ने ईआरईएस को निर्देश दिए हैं।

नाली का निर्माण हुआ नहीं लेकिन पैसा पूरा निकाला
महिला सरपंच सहित इन चारों ने मिलकर गांव के विकास से जुड़े करीब 20 कामों में अनियमितता की। इन कार्यों में सीसी रोड, नाली निर्माण, सामुदायिक भवन, पुराने कूप की सफाई व मरम्मत कार्य आदि शामिल है। दरअसल मौके पर ये काम संतोषजनक नहीं थे। जैसे कि एस्टीमेट में नाली लिखा था लेकिन निर्माण हुआ ही नहीं और पैसा पूरा निकल गया। कुछ काम ऐसे थे जो अपूर्ण थे लेकिन पूर्णता का प्रमाण पत्र जारी हो गया। कलेक्टर न्यायालय में प्रकरण पंजीबद्ध होने पर इन कार्यों का मूल्यांकन व सत्यापन ईआरईएस से करवाया था। उनके प्रतिवेदन के आधार पर ही चारों पर उक्त राशि की रिकवरी निकाली गई हैं।



Source link