Spice factory was running on stolen electricity | चोरी की बिजली से चल रही थी मसाला फैक्टरी

Spice factory was running on stolen electricity | चोरी की बिजली से चल रही थी मसाला फैक्टरी


जबलपुर4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • बिजली विजिलेंस ने दो अन्य स्थानों पर दबिश देकर बिजली का प्रकरण बनाया

पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की विजिलेंस टीम ने करमेता क्षेत्र में छापे की कार्रवाई करते हुए एक मसाला फैक्टरी में बिजली चोरी का प्रकरण बनाया है। इस फैक्टरी में मसाला के साथ ही तेल भी बन रहा था। आश्चर्य की बात तो यह है कि जहाँ ये फैक्टरी संचालित हो रही थी वहाँ मीटर तक नहीं लगाया गया है सीधे एलटी लाइन से तार खींचकर बिजली का उपयोग किया जा रहा था। मौके पर जाँच के दौरान करीब 10 किलोवाट का भार मिला है।

विजिलेंस टीम द्वारा फैक्टरी संचालक दिलीप लालवानी के विरुद्ध पंचनामा बनाकर बिलिंग की जा रही है। इस संबंध में विजिलेंस टीम के कार्यपालन अभियंता पीके पांडे ने बताया कि करमेता क्षेत्र में संचालित हो रही इस फैक्टरी के विषय में मुखबिर से सूचना मिली थी जिसके चलते शुक्रवार को मौके पर जाँच की गई।

जाँच में पता चला कि उक्त मकान मुकेश चौबे का है जिसमें दिलीप लालवानी किराएदार है। यहाँ वह गरम मसाला बनाने के साथ ही तेल बनाने का भी काम करता है। कार्यपालन अभियंता श्री पांडे ने बताया कि जब दिलीप से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह तेल पूजा के काम आता है। जाँच में यह उजागर हुआ कि बिना मीटर लगाए ही सीधे एलटी लाइन से बिजली चोरी की जा रही है।

डायरेक्ट तार खींचकर ऑफिस संचालित
डीई श्री पांडे ने बताया कि करमेता में ही शंकर नगर में एक ऑफिस में एलटी लाइन से डायरेक्ट तार खींचकर बिजली चोरी की जा रही थी। यहाँ कार्रवाई करते हुए संजू यादव के विरुद्ध प्रकरण बनाकर तार जब्त किया गया मगर शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए संजू यादव ने टीम से तार छीन लिया।

चक्की में मीटर शंट
पाटन संभाग के अंतर्गत ग्राम खैरी रोसरा में एक चक्की में 3 एचपी लोड में मीटर शंट कर चक्की का संचालन हो रहा था। यहाँ रामकिशन पटेल के विरुद्ध प्रकरण बनाया गया है।



Source link