जबलपुर4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- पनागर के सिद्धबाबा क्षेत्र की घटना
पनागर थानांतर्गत गुरुनानक वार्ड निवासी 17 वर्षीय युवक शुक्रवार दोपहर नहर में नहाते समय गहरे पानी में डूब गया। पुलिस ने बताया कि गुरुनानक वार्ड निवासी नरेन्द्र राय का छोटा बेटा सूजल राय, 17 वर्ष शुक्रवार दोपहर अपने दोस्तों के साथ सिद्धबाबा के पास नहर में नहाने गया था।
तभी अचानक गहरे पानी में जाने से वह डूब गया। दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह गहरे पानी में चला गया। साथियों ने तत्काल फोन पर इसकी सूचना परिजनों को दी तो कुछ ही देर में माता-पिता, भाई सहित मोहल्ले के अन्य लोग घटना स्थल पर पहुँचकर सूजल की तलाश करने लगे। काफी तलाश के बाद देर शाम घटनास्थल से कुछ ही आगे वह मृत अवस्था में मिला।
दो घंटे बाद पहुँचा एक पुलिस कर्मी
जानकारी के अनुसार युवक के डूबने से व्याकुल परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। इसके बाद भी पुलिस ने सक्रियता नहीं दिखाई और दो घंटे बाद महज दो पुलिस कर्मी डायल-100 में मौके पर पहुँचे। वह भी युवक को तलाशने या घटना की जानकारी लेने की बजाय मोबाइल पर वीडियो बनाने में व्यस्त हो गए।
यह देख वहाँ मौजूद कुछ महिलाओं ने वरोध किया और पूछने लगे कि नहर में डूबे बेटे की तलाश तुम अकेले कैसे करोगे। होमगार्ड या गोताखोर कहाँ है। इस पर पुलिस कर्मी ने भी बहस शुरू कर दी। मामला बढ़ते ही वहाँ मौजूद भीड़ ने अपना आपा खो दिया और एक पुलिस कर्मी की पिटाई कर दी। लोगों ने बताया कि घटना की जानकारी लगते ही वहाँ सैकड़ों लोग पहुँच गये थे, लेकिन पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई।
दल-बल के साथ पहुँची टीम
वायरलैस पर मैसेज चलते ही कुछ ही देर में पनागर थाने से पुलिस मौके पर पहुँची, तब तक परिजनों ने सूजल को ढूँढ़ लिया था। रोते-बिलखते परिजन तत्काल उसे निजी अस्पताल लेकर पहुँचे, जहाँ डॉक्टर ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पीएम के लिये भेजते हुए मर्ग कायम कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।