खरगोन11 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
टंट्या मामा भवन में शुक्रवार को सामाजिक न्याय व निःशक्त जन कल्याण विभाग और जनपद पंचायत ने विकासखंड स्तरीय दिव्यांग शिविर का आयोजन किया। इसमें दिव्यांगों को यूडीआईडी व मेडिकल प्रमाण पत्र दिए गए। सुबह 11 बजे से पंजीयन की प्रक्रिया शुरू हुई। इसमें जपं के 333 व नप के 11 हितग्राही शामिल हुए।
जपं के 10 व नप के 2 कर्मचारियों ने पंजीयन किया। एक विशेष काउंटर पर द न्यू लाईट सोशल संस्था से जुड़े 27 दिव्यांगों का दृष्टिबाधित सुरेश कनाड़े व करण रघुवंशी ने ब्रेललिपि में पंजीयन किया। आंख, कान, अस्थि बाधित, हड्डी व मानसिक रोगों के विशेषज्ञों ने परीक्षण किया। सीईओ कविता आर्य ने बताया कोरोना संक्रमण को देखते हुए दिव्यांग हितग्राहियों व परिजनों को सैनिटाइज कर शिविर स्थल पर भेजा गया। सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क पहनने की समझाइश दी। निशुल्क मास्क भी बांटे गए। भोजन व्यवस्था भी की गई।
दिव्यांगों के भेजेंगे कार्ड
सामाजिक न्याय विभाग के प्रभारी धर्मेंद्र गांगले ने बताया दिव्यांगों को उनका हक दिलाने व सशक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार यूनिवर्सल डिसेबिलिटी आईडी कार्ड बनाकर दे रही है। शिविर में परीक्षण के बाद दिव्यांगों का ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड कर कार्ड बनाने की प्रक्रिया की जाएगी। इस कार्ड का उपयोग दिव्यांग प्रमाण पत्र के विकल्प के रूप में भी किया जा सकेगा। 40 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांगता वाले व्यक्ति को शासन की योजनाओं का लाभ मिलेगा। परिवहन विभाग बसों में सफर पर 50 प्रतिशत छूट देगा।