Who will be the monk and who the devil, this public will decide | कौन साधु और कौन शैतान, यह जनता तय करेगी

Who will be the monk and who the devil, this public will decide | कौन साधु और कौन शैतान, यह जनता तय करेगी


भोपाल6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा के द्वारा दिग्विजय सिंह को जयचंद कहने पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि यदि हमारे दिग्विजय को भाजपा जयचंद कहती है तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शकुनि और कंस मामा हंै। यह बात प्रदेश की जनता भी भली-भांति जान चुकी है। इसलिए कौन साधु और कौन शैतान है, यह फैसला तो जनता करेगी।

जनता यह भी जानती है कि एक साधु की सरकार को किस प्रकार दो शैतानों ने सौदेबाजी से बोली लगाकर गिरा दिया। माफिया के खिलाफ कार्रवाई किसने की और किसकी सरकार बनने के बाद सारे माफिया बाहर आ गए।



Source link