मध्य प्रदेश में कोरोना के 1222 नए पॉजिटिव केस, 18 संक्रमित मरीजों की मौत

मध्य प्रदेश में कोरोना के 1222 नए पॉजिटिव केस, 18 संक्रमित मरीजों की मौत


नभोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण (Corona virus infection) के 1,222 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 1,59,158 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 18 और मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,753 हो गयी है. मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से भोपाल में तीन, हरदा में दो, इंदौर, जबलपुर, नरसिंहपुर (Narsinghpur) , धार, शहडोल, बैतूल, छिंदवाड़ा, सीहोर, दमोह, बालाघाट, खंडवा, अनूपपुर, एवं छतरपुर में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है.’’

उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 655 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 444, उज्जैन में 97, सागर में 117, जबलपुर में 191 एवं ग्वालियर में 148 लोगों की मौत हुई हैं. बाकी मौत अन्य जिलों में हुई हैं’’ अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के 312 नये मामले इंदौर जिले में आये हैं, जबकि भोपाल में 231, जबलपुर में 58 एवं ग्वालियर में 49 नये मामले आये.

अब तक 1,42,707 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 1,59,158 संक्रमितों में से अब तक 1,42,707 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 13,698 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. उन्होंने कहा कि शनिवार को 1,434 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.मृतकों का आंकड़ा 1735 तक पहुंच गया

वहीं, अगर राजस्थान की बात करें तो यहां पर कोरोना वायरस संक्रमण से शनिवार को 12 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में मृतकों का आंकड़ा 1735 तक पहुंच गया. वहीं, कोरोना वायरस  के 1992 नये मरीज सामने आए हैं. अब राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,71,281 हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 12 और मौत हुई हैं, जिससे मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 1735 हो गयी. जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 348, जोधपुर (Jodhpur) में 164, बीकानेर में 128, अजमेर में 125, कोटा में 111, भरतपुर में 88 एवं पाली में 73 लोगों मौत हो चुकी हैं.





Source link