Accused of kidnapping found in police post, three suspended | पुलिस चौकी में लटका मिला अपहरण का आरोपी, तीन सस्पेंड

Accused of kidnapping found in police post, three suspended | पुलिस चौकी में लटका मिला अपहरण का आरोपी, तीन सस्पेंड


मंडला20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • पुलिस पर प्रताड़ना का आराेप, ग्रामीणों का हंगामा

नैनपुर पुलिस थाने की पिंडरई पुलिस चौकी में शुक्रवार देर रात नाबालिग के अपहरण के आरोपी ने फांसी लगा ली। उसकी मौत हो गई। शनिवार सुबह परिजन व ग्रामीणाें ने पुलिस चौकी पर हंगामा किया। उनका आरोप है कि युवक ने पुलिस की प्रताड़ना के कारण आत्महत्या की है।

उन्हाेंने पुलिस कर्मियों पर केस दर्ज करने की मांग की। इस मामले में एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने चौकी प्रभारी उमेश यादव व आरक्षक रामसेवक व रज्जन सिंह तेकाम को सस्पेंड कर दिया है। घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं। दोनी गांव के श्याम लाल विश्वकर्मा (22) पर अपहरण का केस दर्ज था।

उसने 14 अक्टूबर को पास के ही एक गांव की नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया था। पुलिस ने श्यामलाल व नाबालिग को गजना गांव के पास स्टोन क्रेसर से पकड़ लिया था। श्यामलाल पुलिस हिरासत में था। शनिवार सुबह लॉकअप की खिड़की की रॉड में अपने जींस पेंट के सहारे बनाए गए फंदे लटका मिला।



Source link