खरगोन4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
रुपयों को लेकर हुए विवाद के बाद लकड़ी से पीटकर पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शनिवार कोर्ट पेश करने पर आरोपी को जेल भेजा। 9 अक्टूबर की रात करीब 9 बजे धुलकोट के धनिया फाल्या नया बिलवा में भय्यू पिता रायसिंह (32) ने रुपयों को लेकर पत्नी धवलीबाई (30) से विवाद किया। बात बढ़ने पर गुस्साए भय्यू ने धवलीबाई की लकड़ी से पिटाई की। धवलीबाई की मौत हो गई तो उसे घर छोड़ फरार हो गया। शनिवार मुखबीर की सूचना पर भय्यू को उसके घर से पकड़ा।