After winning the match for KKR Lockie Ferguson said the best moment was taking david warner wicket | IPL 2020: हैदराबाद को हराने के बाद लॉकी फर्गुसन का बड़ा खुलासा, बताया बेस्ट मोमेंट

After winning the match for KKR Lockie Ferguson said the best moment was taking david warner wicket | IPL 2020: हैदराबाद को हराने के बाद लॉकी फर्गुसन का बड़ा खुलासा, बताया बेस्ट मोमेंट


अबुधाबी: लॉकी फर्गुसन (Lockie Ferguson) ने अपनी शानदार गेंदबाजी से मैच का रूख कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पक्ष में कर दिया और हैदराबाद (SRH) को मात दी. मैच के बाद उनका कहना है कि सुपर ओवर की पहली ही गेंद पर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर को आउट करना उनका सबसे पसंदीदा क्षण रहा.

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ने सुपर ओवर में वॉर्नर को बोल्ड करने के बाद अब्दुल समाद को यार्कर पर आउट किया और केवल दो ही रन दिए. इससे पहले उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के तीन विकेट झटके थे. जब उनसे मैच में पसंदीदा विकेट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘डेविड वार्नर को सुपर ओवर के शुरू में ही आउट करना’.

उन्होंने कहा, ‘इयोन मोर्गन का होना शानदार है जो काफी शांत रहते हैं और निश्चित रूप से मेरी अपनी योजना थी जो पूरे मैच के दौरान कारगर रही. मुश्किल विकेट पर यह बहुत अच्छी जीत थी. बल्लेबाजों के प्रयासों के बाद शानदार प्रदर्शन अच्छा रहा’.

कप्तान मोर्गन जीत के बाद राहत महसूस कर रहे थे, उन्होंने कहा, ‘लॉकी का दोनों चरण में प्रदर्शन बेहतरीन था. हम जीत दर्ज करने के लिए मशक्कत कर रहे थे, मुंबई इंडियंस के खिलाफ ऐसा नहीं हुआ, आज हम प्रतिस्पर्धी थे’.

आंद्रे रसेल के अंतिम ओवर के बारे में पूछने पर, जो मैच को सुपर ओवर तक खींच ले गए तो मोर्गन ने कहा, ‘वह मैदान से चला गया था, हमने सोचा कि वह चोटिल था. वह आया और उसने कहा कि वह गेंदबाजी कर सकता है’.

उन्होंने कहा, ‘उसने अच्छी शुरूआत नहीं की थी, लेकिन सुपर ओवर तक ले जाकर शानदार जज्बा दिखाया. वह हमारे लिए सुपरस्टार खिलाड़ी है. उम्मीद है कि हम इसके बाद लय पकड़ लेंगे’.

(इनपुट-भाषा)





Source link