खंडवा9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मध्य प्रदेश के कृषि छात्रों का प्रतिनिधिमंडल अभी हाल ही में कृषि विभाग द्वारा निकाली हुई वेकेंसियों के लिए शनिवार को तहसील के ग्राम बारंगा स्थित कृषि मंत्री कमल पटेल के आवास पर उनका धन्यवाद करने पहुंचा। इस दौरान कृषि छात्र संजय जाट, राधे जाट, रंजीत रघुनाथ, रोहित करोडे, विजय विश्नोई, शुभम बिरला, कपिल प्रचार व अन्य उपस्थित रहे। कृषि छात्र रंजीत रघुनाथ ने बताया कि जो कृषि की वैकेंसी 2015 से विभाग में अटकी हुई थी और जिसके लिए हर वर्ष छात्र आंदोलन करते थे, उन वेकेंसियों को मंत्री श्री कमल पटेल ने निकाला है और युवाओं के भविष्य को संवारा है। इस हेतु सभी छात्र मंत्री श्री पटेल का धन्यवाद करने आए। सभी कृषि छात्र उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में कृषि मंत्री छात्रों के लिए इसी प्रकार सकारात्मक कदम उठाते रहेंगे। इस अवसर पर एग्री अंकुरण वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा जवाहरलाल नेहरू कृषि महाविद्यालय जबलपुर में स्नातकोत्तर एवं पीएचडी के सभी विभागों में सीटों की संख्या पूर्ववत रखने तथा प्रदेश में कृषि विश्वविद्यालय खोलने हेतु कृषि मंत्री श्री पटेल को ज्ञापन प्रेषित किया गया।