खंडवा18 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
निगम और मलेरिया विभाग द्वारा डेंगू और मलेरिया के मच्छरों और लार्वा का सर्वे किया जा रहा है। किशोर नगर में 310 घरों का सर्वे किया। 14 सौ रुपए वसूले। मलेरिया अधिकारी मनीषा जुनेजा, जोन प्रभारी भुवन श्रीमाली उपस्थित थे। जिन घरों में लार्वा मिला वहां कीटनाशक का छिड़काव भी किया। वार्ड 1 से 25 तक के लिए सहायक आयुक्त मोनिका पारधी और वार्ड क्रमांक 26 से 50 तक के लिए सहायक यंत्री वर्षा घिडोडे को दायित्व सौंपा।